किर्गिस्तान में रविवार (26 जून) को 6.7 तीव्रता का भूकंप आने से चीन के शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र के दक्षिणी हिस्सों में झटके महसूस किए गए। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर के मुताबिक, यह भूकंप रविवार (26 जून) शाम 7:17 बजे आया।
वुकिया काउंटी के निवासी मुरादिन मुहम्मत तुर्दी ने कहा, ‘ये झटके एक मिनट से अधिक समय तक रहे। पड़ोस में लगभग हर कोई सीढ़ियों से नीचे भागे और जल्द ही सड़कों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।’ यह काउंटी भूकंप के केन्द्र के करीब है।
तुर्दी ने कहा कि जब भूकंप के झटके आए तो वह इंटरनेट पर काम कर रहे थे। ‘कंप्यूटर स्क्रीन तेजी से हिलने लगा। मैं क्षण भर के लिए बाथरूम के कोने में छिप गया, लेकिन झटके जारी रहने पर मैं सीढ़ियों से नीचे भाग गया।’