उत्तर कोरिया ने शनिवार को दक्षिण कोरिया से लगती सीमा के पास गोला दागा। दक्षिण कोरिया के प्रवक्ता ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि गोला सैन्य अभ्यास के दौरान दागा गया। हाल ही में उत्तर कोरिया ने पहले परमाणु परीक्षण और फिर लॉन्ग रेंज रॉकेट लॉन्च किए, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। कुछ ही दिनों पहले दक्षिण कोरिया ने कहा था कि वह अगले महीने अमेरिका के साथ अपना अब तक का सबसे बड़ा, सालाना संयुक्त सैन्य अभ्यास करेगा। अक्सर इस अभ्यास की वजह से ही सीमा पर तनाव बढ़ जाता है।
एक रक्षा प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि येलो सागर में विवादित समुद्री सीमा के पास उत्तर कोरिया में एक गोला दागा गया। उन्होंने बताया, ‘ऐसा लगता है कि गोला समुद्री सीमा के उत्तरी हिस्से में गिरा और हमें कोई नुकसान नहीं हुआ।’ योनहैप समाचार एजेंसी की खबर में बताया गया है कि गोला दागे जाने से येओनपेयोंग द्वीप के निवासी दहशत में आ गए और कुछ समय के लिए सुरक्षित जगह पर चले गए।
सूत्रों के मुताबिक, शनिवार सुबह को उत्तर कोरिया ने बड़ी मिलिट्री ड्रिल की। इस दौरान फायरिंग की आवाजों से साउथ कोरियन बॉर्डर पर हड़कंप मच गया। दो दिन पहले ही इंटेलिजेंस एजेंसियों की रिपोर्ट में कहा गया था कि नॉर्थ के तानाशाह किम जोंग उन ने हमले की तैयारी के आदेश दिए हैं। साउथ कोरिया के एक मिलिट्री अफसर ने बताया कि शनिवार सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर धमाकों और फायरिंग की आवाज सुनी गई। वेस्टर्न आइलैंड बेंगयोंग के लोगों को अनाउंसमेंट के जरिए ड्रिल की वॉर्निंग दी गई। हालांकि, आइलैंड खाली नहीं कराया गया है। इसके कुछ घंटे बाद ही नॉर्थ कोरिया की ऑफिशियल कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने साउथ कोरिया की प्रेसिडेंट के लिए गलत बातें भी कहीं।
