भारतीय मूल के न्यायाधीश महमूद जमाल ने इतिहास रच दिया है। जमाल को कनाडा के उच्चतम न्यायालय में नामित किया गया है। इसके साथ ही, वह देश के शीर्ष न्यायालय में नामित होने वाले प्रथम अश्वेत न्यायाधीश हो गए हैं। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गुरुवार को न्यायमूर्ति जमाल को उच्चतम न्यायालय में नामित किए जाने की घोषणा की। न्यायमूर्ति जमाल सेवानिवृत्त हो रही न्यायाधीश रोसाली सिल्बरमैन एबेला की जगह लेंगे, जो शीर्ष न्यायालय की प्रथम यहूदी एवं प्रथम शरणार्थी न्यायाधीश थीं।
जमाल 2019 से ओंटारियो अदालत में अपील जज की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इससे पहले वे कनाडा के शीर्ष लॉ स्कूल में पढ़ाने का काम कर चुके हैं। इसके अलावा दशकों तक वादी के तौर पर भी काम कर चुके हैं। जस्टिस जमाल का जन्म 1967 में नैरोबी में हुआ था, जहां उनका परिवार एक पीढ़ी पहले भारत से पहुंचा था। परिवार बाद में 1969 में ब्रिटेन चला गया।
जस्टिन त्रूदो ने कनाडा की सर्वोच्च अदालत में पहली शरणार्थी और यहूदी महिला रोजली लिलबरमैन अबेला के सेवानिवृत्त होने के बाद जमाल के नाम का एलान किया। प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो ने कहा, ‘मुझे सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति महमूद जमाल के नामांकन की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है। मुझे पता है कि न्यायमूर्ति जमाल, अपने असाधारण कानूनी और शैक्षणिक अनुभव तथा दूसरों की सेवा करने के लिए समर्पण के साथ, हमारे देश की सर्वोच्च अदालत के लिए एक मूल्यवान संपत्ति साबित होंगे।’ महमूद जमाल को अब हाउस आॅफ कामंस की ओर से जस्टिस कमेटी की मंजूरी की जरूरत है। नियमानुसार, यह मंजूरी महज औपचारिकता भर के बराबर है। उन्हें ओंटारियो के अपीलीय न्यायालय से पदोन्नत किया गया है।
जमाल 1981 में अपने परिवार के साथ कनाडा आए और कानून की पढ़ाई की। महमूद जमाल ने मैकगिल विश्चविद्यालय और फिर येल यूनिवर्सिटी जाने से पहले अपनी डिग्री के लिए टोरंटो विश्वविद्यालय में अध्ययन किया। अच्छी अंग्रेजी और फ्रेंच बोलने वाले जस्टिस जमाल सांविधानिक, दीवानी, आपराधिक और नियामक मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट के समक्ष 35 अपीलों में पेश हुए हैं। जस्टिस जमाल की शादी गोलेटा से हुई है, जो ईरान में 1979 की क्रांति के बाद अपने बहाई धर्म के उत्पीड़न से बचने के लिए शरणार्थी के रूप में कनाडा भाग आई थीं। उन्होंने शादी के बाद बहाई धर्म में धर्मांतरण किया।
जमाल अब एडमोंटन में रहते हैं और यहीं से उन्होंने हाई स्कूल की पढ़ाई की है। उन्होंने यूनिवर्सिटी आॅफ टोरंटो से बीए की पढ़ाई की है। उन्होंने कानून की स्नातक की पढ़ाई मैकगिल यूनिवर्सिटी से की है। जमाल ने येल यूनिवसिर्टी से मास्टर आॅफ लॉ किया है। उन्होंने क्यूबेक की अदालत में एक लॉ क्लर्क के रूप में भी काम किया है।