COVID-19 Vaccine की राह फिलहाल आसान नहीं नजर आ रही। टीका बनाने की दिशा में काम कर रही एक और कंपनी ने इसका ट्रायल रोक दिया है। समाचार एजेंसी ‘AP’ ने आखिर स्टेज की एक स्टडी के हवाले से बताया कि कोरोना वैक्सीन कैंडिडेट जॉनसन एंड जॉनसन ने अपना ट्रायल रोक दिया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि एक वॉलंटियर उस दौरान दवा देने के बाद बीमार पड़ गया। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कैसे उसकी तबीयत गड़बड़ाई? पर कंपनी इस सवाल का जवाब तलाशने में जुटी है।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में बताया कि बीमार पड़ना, दुर्घटना और ऐसी अन्य चीजें तो क्लीनिकल स्टडी का हिस्सा हैं। खास तौर पर बड़े शोधों में, पर हमारे फिजिशियंस और सेफ्टी मॉनिटरिंग पैनल इस बात का पता लगाने में जुटा है कि आखिर वॉलंटियर के बीमार पड़ने की वजह क्या है।

प्रतिभागियों की निजता का हवाला देते हुए कंपनी ने वॉलंटियर के बीमार पड़ने के बारे में अधिक जानकारी देने से इन्कार कर दिया। Johnson & Johnson का लक्ष्य 60,000 वॉलंटियर्स को एनरॉल करना था। वह इसके जरिए यह साबित करना चाहती है कि टीके की एक खुराक का तरीका सुरक्षित है और कोरोना वायरस से बचाता है। वैसे, अमेरिका में अन्य टीका उम्मीदवारों को दो शॉट्स की आवश्यकता होती है।

बता दें कि जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी दूसरा कोरोना वैक्सीन कैंडिडेट है, जिसने अमेरिका में बड़े स्तर पर फाइनल स्टेज में आकर वैक्सीन के ट्रायल पर रोक लगा दी है। इससे पहले, सितंबर में AstraZeneca ने भी ऐसा ही कदम उठाया था और वैक्सीन के ट्रायल को रोक दिया था।AstraZeneca, Oxford University के साथ मिलकर वैक्सीन तैयार कर रही थी। अमेरिका में उसके ट्रायल पर फिलहाल रोक लगी है, क्योंकि अफसर यह जांचने में यह जुटे हैं कि उसके ट्रायल से कहीं लोगों की सुरक्षा को जोखिम तो नहीं है। दरअसल, उसके ट्रायल के दौरान एक महिला में कुछ गंभीर न्यूरोलॉजिकल सिम्पटंस पाए गए थे।

इसी बीच, भारत में कोरोना वायरस के रोजाना आने वाले औसत मामलों में गिरावट देखी जा रही है। यह ट्रेंड पिछले पांच हफ्तों से देखा जा रहा है। Health Ministry ने यह जानकारी देते हुए मंगलवार को एक बयान में कहा कि एक महीने बाद (नौ अक्टूबर को) कोरोना के एक्टिव केस कम होकर नौ लाख के आंकड़े से भी कम हो गए थे और लगातार इसमें कमी आ रही है।

COVID-19 Vaccine, COVID-19 Vaccine Trial, COVID-19

उधर, Indian Council of Medical Research (ICMR) ने कहा है कि 12 अक्टूबर तक देश में 8,89,45,107 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 10,73,014 सैंपल सिर्फ कल जांचे गए हैं, जबकि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 55,342 नए केस सामने आए और इससे 706 मौतें हुईं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह नौ बजे के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल केस बढ़कर 71,75,881 हो चुके हैं। इनमें 8,38,729 एक्टिव हैं। 62,27,296 सही/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके हैं। वहीं, 1,09,856 लोगों की जान जा चुकी है।