पेरिस एवं ब्रसल्स आतंकी हमलों में भूमिका होने के संदेह में हिरासत में लिया गया इस्लामिक स्टेट का एक संदिग्ध आतंकवादी अब इस आतंकी संगठन के खिलाफ ब्रिटिश पुलिस खुफिया सेवा का मुखबिर बन गया है। संडे टाइम्स में छपी खबर के अनुसार मार्च में ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर हुए हमले के बाद सीसीटीवी फुटेज में हैट पहने दिखाए गए व्यक्ति के रूप में मोहम्मद अबरीनी काफी चर्चित हुआ है। उसके अलावा वह आईएसआईएस से जुड़ा पहला ऐसा संदिग्ध होगा जो ब्रिटिश जांचकर्ताओं की मदद करेगा।

ब्रिटेन एवं बेल्जियम के बीच खुफिया बातचीत के बाद ब्रसेल्स के अधिकारियों ने अबरीनी से वह सवाल पूछे जो ब्रिटिश अधिकारियों ने मुहैया कराये थे। अबरीनी को ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर हमले के जिम्मेदार दो आत्मघाती बम हमलावरों के साथ सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है। उस पर बेल्जियम पर आतंकवाद के आरापे लगे हैं। वह ब्रिटिश अधिकारियों की ब्रिटेन में संदिग्ध आतंकवादी योजनाओं एवं जेहादियों से सहानुभूति रखने वालों के बारे में खुफिया जानकारी हासिल करने में मदद कर रहा है।

अबरीनी को पिछले हफ्ते बेल्जियम में पेश किया गया था। वहां एक न्यायाधीश ने उसे फ्रांस में प्रत्यर्पित नहीं करने के उसके अनुरोध को ठुकरा दिया था। वह पेरिस हमले में एक संदिग्ध है जिसमें 130 लोग मारे गए थे।