Iran Protest Latest News: ईरान में चल रहे राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में अब तक 538 लोग मारे गए हैं। राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे लोगों ने रविवार को कहा कि मृतकों की वास्तविक संख्या कहीं अधिक होने की आशंका है। ईरान में इंटरनेट और फोन सेवाओं के बंद होने के कारण प्रदर्शनों की स्थिति का आकलन करना मुश्किल हो गया है।
इस बीच अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान के खिलाफ सैन्य विकल्पों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई है। ट्रंप ने कोई फैसला नहीं लिया है। हालांकि, वे जल्द ही किसी सैन्य अभियान की अनुमति दे सकते हैं। दूसरी ओर, ईरान ने चेताया कि अमेरिका ने कोई अनुचित कदम उठाया तो करारा जवाब दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: डर गई खामेनेई हुकूमत? प्रदर्शनकारियों को ‘अल्लाह का दुश्मन’ बताकर फांसी की धमकी
ईरान सरकार नहीं बता रही मौत का आंकड़ा
अमेरिका स्थित ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट न्यूज एजंसी’ के अनुसार प्रदर्शनों में जान गंवाने वालों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। ईरान सरकार ने प्रदर्शनों में हताहतों की संख्या जारी नहीं की है। स्थानीय कार्यकर्ताओं के मुताबिक, प्रदर्शनों से जुड़ी हिंसा में अब तक 538 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 10,670 लोगों को हिरासत में लिया गया है। ईरान में इंटरनेट और फोन सेवाओं के बंद होने के कारण विदेश से प्रदर्शनों की स्थिति का आकलन करना मुश्किल हो गया है।
यह भी पढ़ें: ईरान पर बिना तैयारी हमला नहीं कर सकता अमेरिका, ट्रंप को उनके कमांडरों ने क्या बताया?
ईरानी सांसद ने दी अमेरिका को धमकी
इसी बीच ईरानी संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाकर कालिबाफ ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका ईरान पर हमला करता है तो अमेरिकी और इजराइली सैनिकों को भी निशाना बनाया जाएगा। दूसरी ओर ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ने कहा है कि अधिकारी प्रदर्शनकारियों की बात सुनेंगे, लेकिन प्रदर्शनकारी पूरे इस्लामी गणराज्य में फैल रहे हैं और दंगाई पूरे समाज को तबाह करने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: खामनेई कर रहे नेत्तन्याहू का ये बंदोबस्त, बचा पाएंगे ट्रंप?
क्या बोले ईरानी राष्ट्रपति?
ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि लोगों की चिंताएं हैं, हमें उनके साथ बैठकर उनकी चिंताओं का समाधान करना चाहिए। अगर यह हमारा कर्तव्य है, तो हमें उनकी चिंताओं को दूर करना चाहिए। लेकिन इससे भी बड़ा कर्तव्य यह है कि हम दंगाइयों के एक समूह को आकर पूरे समाज को तबाह करने की अनुमति न दें।
ईरान में बीते तीन दिनों से प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई बेअसर नजर आ रही है। देश में शनिवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे,जबकि अमेरिका ईरान पर दबाव बनाने को लेकर लगातार ये कह रहा है कि अगर प्रदर्शनकारियों खिलाफ बल का प्रयोग हुआ है, तो अमेरिका उस पर हमला करेगा।
यह भी पढ़ें: ‘अमेरिकी राष्ट्रपति के हाथ खून से सने हैं’, खामेनेई बोले- अहंकारी ट्रंप को सत्ता से बेदखल किया जाएगा
