Indian Student Stabbed: ऑस्ट्रेलिया में कथित तौर पर नकदी की मांग करने वाले एक व्यक्ति ने 28 वर्षीय एक भारतीय छात्र पर चाकुओं से हमला कर दिया। इस हमले में भारतीय छात्र को चेहरे, छाती और पेट में चोट लगी है। NCW पुलिस बल ने सोमवार को बताया कि यह घटना 6 अक्टूबर की रात को लगभग 10:30 मिनट के आस-पास हुई। डेली टेलीग्राफ अखबार के मुताबिक पुलिस ने हमले के आरोपी डेनियल नॉरवुड को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने आगे बताया कि पीड़ित व्यक्ति की सर्जरी की गई है लेकिन उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

इन द कोव अखबार ने बताया कि पैसिफिक हाईवे लेन कोव के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने गर्ग से संपर्क किया। उस अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर नकदी की मांग करते हुए उन्हें धमकी दी थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय छात्र ने अपने पास नकदी होने से इनकार कर दिया जिसके बाद हमलावर ने पीड़ित के चेहरे, छाती और पेट में कई बार वार किया गया। जिसके बाद छात्र को इलाज के लिए आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया।

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने की छात्र की मदद

पुलिस मीडिया यूनिट ने इन द कोव को सलाह देते हुए कहा, “हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि ये लोग घटना से पहले एक-दूसरे को नहीं जानते थे।” समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सिडनी में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने व्यक्ति को कांसुलर सहायता प्रदान की है। ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग पीड़ित छात्र के परिवार के सदस्यों को वीजा की सुविधा के लिए कोशिश कर रहा है। ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र पर चाकुओं से कई बार हमला किया गया है।

हमले के आरोप में 27 वर्षीय संदिग्ध गिरफ्तार

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अनुसार शुभम ने IIT मद्रास से अपनी बैचलर डिग्री पूरी की और एक सितंबर को ऑस्ट्रेलिया चले गए। उनके परिजनों ने बताया कि शुभम के चेहरे, छाती और पेट पर कई घाव हैं। वहीं इस हमले के आरोप में एक 27 वर्षीय संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है और उस पर ‘हत्या के प्रयास’ का आरोप लगाया गया है। शुभम के पिता रामनिवास गर्ग ने बताया कि शुभम के ऑस्ट्रेलियाई दोस्तों ने बताया कि न तो हमलावर शुभम को जानता है और न ही शुभम उस हमलावर को जानता है। उन्होंने कहा यह एक नस्लीय हमला हो सकता है। इस मामले में हम भारत सरकार से मदद का अनुरोध करते हैं।