भारत अमेरिकी शहर सिएटल में जल्द एक और वाणिज्य दूतावास खोलेगा ताकि अमेरिका के पश्चिमोत्तर हिस्से में बड़ी संख्या में रहने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों की जरूरतोें को पूरा किया जा सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच वाइट हाउस में बातचीत के बाद विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा, ‘हम सिएटल में नया भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने की आशा करते हैं।’ मोदी और ओबामा की बातचीत के बाद जारी साझा बयान में इसका उल्लेख किया गया है। साझा बयान में कहा गया, ‘दोनों पक्षों ने एक दूसरे के देश में अतिरिक्त वाणिज्य दूतावास खोलने पर सहमति जताई है। भारत सिएटल में जल्द नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा और यह अमेरिका भारत में परस्पर रूप से सहमति वाले स्थाल पर खोला जाएगा।’
भारत का वाशिंगटन में दूतावास होने के अलावा न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, शिकागो, ह्यूस्टन और अटलांटा में वाणिज्य दूतावास हैं। साझा बयान में कहा गया है कि दोनों देशों ने लोगों के बीच संपर्क को बढ़ाने के लिए कई कदमों का एलान किया है।अमेरिका और भारत 2017 के लिए यात्रा एवं पर्यटन साझेदार देश होंगे।