कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने एकबार फिर भारत को खुली धमकी दी है। इमरान खान ने कहा है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तानी फौज तैयार है और हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। देश को संबोधित करते हुए पाक पीएम ने कहा ‘मुझे यकीन है कि ये आजाद कश्मीर में ‘कुछ न कुछ’ करेंगे। जैसा कि पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में किया गया था।’

उन्होंने कहा ‘मैं नरेंद्र मोदी को साफ बताना चाहता हूं कि आपकी ईंट का जवाब हम पत्‍थर से देंगे। अगर भारत ने आजाद कश्मीर में कुछ भी किया तो हमारी फौज तैयार है। मैं हर फोरम में कश्मीर की जंग लडूंगा। मैंने दुनिया को बताया है कि कश्मीरियों पर क्या जुर्म हो रहा है।’ कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इस्लामाबाद के कांस्टीट्यूशन एवेन्यू में आयोजित ‘कश्मीर आवर’ कार्यक्रम में पीएम ने यह बयान दिया।

अपने संबोध में उन्होंने आगे कहा ‘दुनिया को यह देखना होगा कि जब दो न्यूक्लियर पॉवर से संपन्न देश आमने-सामने खड़े होंगे तो सिर्फ दो मुल्कों को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को नुकसान होगा। और यह बात मैं पूरा दुनिया को बता रहा हूं। विदेशी मीडिया और तमात देशों के मुखिया और जल्द ही संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली में भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखूंगा। हम दुनिया को बता रहे हैं कि अगर आज आप कश्मीरियों पर हो रहे जुर्म के खिलाफ चुप बैठे रहेंगे तो भविष्य में इसका असर सारी दुनिया पर होगा।’

मालूम हो कि भारत ने अगस्त की शुरूआत में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर दिया था और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया था। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।