पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर से भारत की स्वतंत्र विदेश नीति की सराहना की है। इस बार इमरान खान ने रूसी तेल खरीदने के लिए भारत की तारीफ की है और पश्चिमी देशों की आलोचना भी की है। इमरान खान लाहौर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान एक बड़ी स्क्रीन पर उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक क्लिप भी चलवाया।
इमरान खान ने स्लोवाकिया में आयोजित ब्रातिस्लावा फोरम से भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की एक वीडियो क्लिप चलाई और रूस से सस्ता तेल खरीदने पर अमेरिकी दबाव के खिलाफ मजबूती से खड़े होने के लिए उनकी प्रशंसा की। अमेरिकी दवाब में आने के लिए इमरान खान ने पाक पीएम शाहबाज शरीफ की आलोचना भी की।
वीडियो क्लिप चलवाने के बाद एस जयशंकर की तारीफ करते हुए इमरान खान ने कहा, “उन्होंने (अमेरिका) भारत को रूस से तेल नहीं खरीदने का आदेश दिया। भारत अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी है, पाकिस्तान नहीं। जब अमेरिका ने उनसे रूसी तेल नहीं खरीदने के लिए कहा, तब जयशंकर उन्हें बता रहे हैं कि आप कौन हैं? जयशंकर ने कहा कि यूरोप रूस से गैस खरीद रहा है और हम इसे वैसे ही खरीदेंगे जैसे लोगों को इसकी जरूरत होगी। यह एक स्वतंत्र देश है और ये होती है एक आज़ाद हुकुमत।”
इमरान खान ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की आलोचना करते हुए कहा, “अगर भारत जिसे पाकिस्तान के साथ-साथ आजादी मिली और नई दिल्ली अपनी जनता की जरूरत के हिसाब से अपनी विदेश नीति पर कड़ा रुख अख्तियार कर सकती है, तो वे (प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सरकार) कौन हैं जो लाइन में लगे हैं।”
इमरान खान ने कहा कि हमने सस्ता तेल खरीदने के बारे में रूस से बात की थी लेकिन इस सरकार में अमेरिकी दबाव को ना कहने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने कहा कि ईंधन की कीमतें आसमान छू रही हैं, लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं और मैं इस गुलामी के खिलाफ हूं।
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर का यह वीडियो तीन जून का है, जब उन्होंने यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच रूस से भारतीय तेल खरीद की अनुचित आलोचना पर पलटवार किया था, जिसने विश्व अर्थव्यवस्था पर असर डाला है। जयशंकर स्लोवाकिया में आयोजित GLOBSEC 2022 ब्रातिस्लावा फोरम में इस विषय पर बात कर रहे थे।