पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के एक नेता ने आत्मघाती हमले की धमकी दी है। बता दें कि पीटीआई सांसद एमएनए अताउल्लाह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि अगर इमरान खान को जरा सी खरोंच भी आई तो पाकिस्तान में शासन करने वालों पर आत्मघाती हमला होगा।
वायरल वीडियो में उन्होंने धमकी देते हुए कहा, “अगर इमरान खान के एक बाल को भी नुकसान होता है तो ये मुल्क चलाने वाले सोच लें, न आप रहेंगे और न आपके बच्चे रहेंगे। सबसे पहले मैं खुदकुश हमला करूंगा आप पर, आपको छोड़ूंगा नहीं। और इसी तरह हजारों कार्यकर्ता तैयार हैं।” अताउल्लाह पीटीआई के चुनाव निशान पर 2018 में कराची से जीतकर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली पहुंचे थे।
बता दें कि इस क्लिप को कई पाकिस्तानी पत्रकारों ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है। गौरतलब है कि पेशे से वकील अताउल्लाह को इमरान खान का कट्टर समर्थक कहा जाता है।
वैसे पीटीआई नेताओं की तरफ से आत्मघाती हमले की धमकी को लेकर पहली बार बयान नहीं दिया गया है। इससे पहले इसी साल मार्च में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद शहरयार अफरीदी ने भी एक रैली के दौरान कहा था कि अगर इस्लाम में आत्महत्या हराम न होती, तो खुद पर बम बांधकर पाकिस्तान की संसद में बैठे सभी पाखंडियों को मार देता। जिससे हमेशा के लिए उनका नामोनिशान मिट जाता।
वहीं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी गृह युद्ध की बात कह चुके हैं। इसी साल अप्रैल के महीने सत्ता से बेदखल हुए खान ने बीते दिनों आगाह करते हुए कहा था कि अगर देश में नए सिरे से चुनाव नहीं हुए तो गृहयुद्ध जैसे हालात पैदा हो जाएंगे। पीटीआई प्रमुख ने कहा था कि पाकिस्तान में चुनाव कराने की मांग को लेकर एक और मार्च निकालने की जल्द घोषणा करेंगे।
गौरतलब है कि अप्रैल 2022 में इमरान खान को विपक्षी पार्टियों ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए प्रधानमंत्री पद से हटा दिया था। हालांकि, उन्होंने इसमें अमेरिका का हाथ बताया था।
