पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे इमरान खान पर शिकंजा और ज्यादा कसता दिख रहा है। ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट से जुड़े केस में पाकिस्तान की टॉप एजेंसी ने अटक जेल जाकर उनसे पूछताछ की। जेल सुपरिटेंडेंट के दफ्तर में हुए सवालों में इमरान ने माना कि एक अहम दस्तावेज (डिप्लोमेटिक केबल) उनसे गुम हो गया है। माना जा रहा है कि ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के केस में इमरान की मुश्किलों में और इजाफा हो सकता है।

क्रिकेटर से राजनेता बने 70 साल के इमरान तोशाखाना केस में तीन साल की सजा काट रहे हैं। वो फिलहाल अटक जेल में बंद हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक मिसिंग डिप्लोमेटिक केबल वो ही दस्तावेज है जिसका जिक्र अमेरिकी साजिश के रूप में इमरान लंबे अरसे से कर रहे हैं। खास बात है कि पीएम रहते उन्होंने एक रैली में दस्तावेज को लहराते हुए उनके साथ हो रही विदेशी साजिश की तरफ इशारा किया था। इमरान से जिन एजेंसियों ने जेल जाकर पूछताछ की उनमें काउंटर टेरेरिज्म विंग (CTW) के साथ फेडरल इन्वेसिट्गेशन टीम (FIA) शामिल है।

जेल में मिल रही सुविधाओं से संतुष्ट हैं इमरान

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान ने जेल के दौरे पर आए एक शीर्ष पुलिस अधिकारी के समक्ष उन्हें मिल रही सुविधाओं को लेकर संतोष जताया है। पंजाब महानिरीक्षक (आईजी) कारागार मियां फारूक नजीर रविवार को इमरान से मिलने जेल गए थे। उन्होंने उन्हें मुहैया कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया। जेल अधिकारियों के अनुसार नजीर इमरान की प्राइवेसी को लेकर कैमरों की जांच की थी।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार जेल अधिकारियों ने बताया कि इमरान को कारागार में एक पलंग, तकिया, गद्दा, कुर्सी और एयर कूलर दिया गया है। उन्हें एक पंखा, नमाज के लिए एक कक्ष, अंग्रेजी में अनुवाद की गई कुरान की एक प्रति, किताबें, एक अखबार, थर्मस, खजूर, शहद, टिशू पेपर और इत्र भी मुहैया कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इमरान ने नजीर से मुलाकात के दौरान उन्हें मुहैया कराई गई सुविधाओं पर संतोष जताया।

ध्यान रहे कि इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया था कि वह उनके पति के बिगड़ते स्वास्थ्य पर संज्ञान ले। जेल में इमरान से मंगलवार को मुलाकात के बाद बुशरा ने शीर्ष अदालत का रुख किया था। उसके बाद नजीर अटक जेल गए थे।