पाकिस्तान में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पहले गिरफ्तारी और फिर रिहाई ने जमीन पर सियासी तापमान को बढ़ा रखा है। इस बीच इमरान खान का एक ऑडियो लीक हो गया है। इस ऑडियो में पूर्व प्रधानमंत्री अमेरिकी सांसद से बातचीत के दौरान अपनी जान की भीख मांग रहे हैं। जिस अमेरिका को इमरान अपनी सत्ता खोने की वजह मानते हैं, उसी देश की सांसद से वे मदद की भीख मांगते सुनाई रहे हैं।

इमरान खान ऑडियो में क्या कह रहे?

लीक हुई ऑडियो में इमरान अमेरिकी सांसद मैक्सिन मूर वाटर्स से बात कर रहे हैं। वे लगातार कहते सुनाई दे रहे हैं कि उनकी जान को खतरा है, सेना ही उन्हें मारने की कोशिश कर चुकी है और अमेरिका को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। वे जोर देकर कह रहे हैं कि पाकिस्तान में मानवाधिकारों का उल्लंघन हुआ है और अमेरिका को इसके खिलाफ बोलना चाहिए।

अमेरिका को खूब कोसा, अब मदद मांग रहे!

पूर्व पीएम ने यहां तक कहा है कि आजादी के बाद से पाकिस्तान अपने सबसे नाजुक दौर से गुजर रहा है। बाजवा तो मेरी हत्या करना चाहते हैं, मुझे तीन गोलियां तो लग भी चुकी हैं। मेरी सरकार को एक साजिश के तहत गिराया गया था। अमेरिका को लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर आवाज उठानी चाहिए। आप अगर कुछ भी करेंगी तो उसे सुना जाएगा। अब इमरान खान का ये ऑडियो इसलिए मायने रखता है क्योंकि कुछ महीने पहले तक वे अमेरिका को खूब गालियां दे रहे थे, यहां तक कह रहे थे कि पिछली सरकारें अमेरिका की गुलाम थीं।

इमरान खान ने यहां तक कहा था कि सेना ने अमेरिका के साथ मिलकर उन्हें सत्ता से बेदखल करने का काम किया। लेकिन उन सभी आरोपों के बीच उनका ये लीक हुआ ऑडियो अलग ही कहानी बयां कर रहा है। इमरान जिस तरह से अमेरिका से मदद की भीख मांग रहे हैं, वे जिस तरह से अपनी जान को लेकर चिंतित हैं, ये पूरे मामले को एक अलग रंग दे रहा है।

पाकिस्तान में कैसे बिगड़े हालात?

वैसे इमरान खान तो इस समय पाकिस्तान में वैसे भी कई मामलों में बुरा फंसे हुए हैं। जब से पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें नाटकीय अंदाज में कॉलर पकड़कर गिरफ्तार किया था, उनके समर्थकों ने पाकिस्तान की सड़कों पर जमकर बवाल काटा। ऐसे हालात बना दिए कि कई जगहों पर कर्फ्यू लगाना पड़ा, इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं और पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े।