Imran Khan Arrest News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार किया है। न्यूज चैनल्स पर दिखाई जा रही वीडियो में बड़ी संख्या में पाकिस्तान रेंजर्स इमरान खान को धक्का देते हुए ले जाते हैं और कार में डाल देते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इमरान खान के खिलाफ 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं और उनकी गिरफ्तारी भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में हुई है।

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन के अनुसार, पाकिस्तान रेंजर्स ने इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया। इमरान खान की पार्टी PTI के वकील फैसल चौधरी ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पाकिस्तान की एक अन्य न्यूज वेबसाइट जीओ टीवी पर दावा किया गया है कि इमरान खान को NAB ने इस्लमाबाद हाई कोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि PTI चेयरमैन को अल-कादिर ट्रस्ट केस में रेंजर्स द्वारा गिरफ्तार किया गया। वह कई मामलों में बेल के लिए आज कोर्ट पहुंचे थे।

PTI के वाइस प्रेजिडेंट फवाद चौधरी ने ट्वीट कर बताया था कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट रेंजर्स से भर गया है और वकीलों को टॉर्चर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इमरान खान की कार को रेंजर्स ने घेर लिया है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल्स पर बताया गया है कि इमरान खान को रेंजर्स अज्ञात स्थान पर ले गए हैं।

एक अन्य ट्वीट में फवाद चौधरी ने कहा कि इमरान खान को कोर्ट परिसर से ‘अगवा’ कर लिया गया है। इमरान खान को अज्ञात लोग अज्ञात स्थान पर ले गए हैं। PTI के अजहर मशवानी ने आरोप लगाया कि रेंजर्स ने इमरान को अदालत के अंदर से “किडनैप” कर लिया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने तुरंत पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन करने का अपील की है।

इससे पहले PTI की नेता मुसर्रत चीमा ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि रेंजर्स इमरान को टॉर्चर कर रहे हैं, वो इमरान खान को मार रहे हैं। उन्होंने इमरान खान को कुछ कर दिया है। पीटीआई ने इमरान खान के वकील का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि वो चोटिल हुए हैं।

आपको बता दें कि पिछले साल अप्रैल में इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाए जाने के बाद उनके खिलाफ 100 से ज्यादा मामले लगा दिए गए थे। इमरान खान का मानना है कि उनके खिलाफ किए जा रहे षड्यंत्र में अमेरिका का हाथ है क्योंकि वो रूस, चीन और अफगानिस्तान को लेकर पाकिस्तान की स्वतंत्र विदेश नीति के पक्ष में हैं।