अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बढ़त कम होकर चार अंक रह गई है।राष्ट्रीय स्तर पर कराए गए एक ताजा चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में यह आंकड़ा सामने आया है। इससे पहले लगभग सभी बड़े राष्ट्रीय स्तर के चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में हिलेरी करीब नौ प्रतिशत अंकों से आगे चल रही थी। प्यू रिसर्च सेंटर ने अपने सर्वेक्षण में कहा, ‘41 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं ने कहा कि यदि आज चुनाव होते हैं तो वे हिलेरी का समर्थन करेंगे या उनका झुकाव हिलेरी की ओर होगा जबकि 37 प्रतिशत ने ट्रंप को समर्थन दिया है। इसके अलावा 10 प्रतिशत ने (लिबरटेरियन उम्मीदवार जिल) जॉनसन और चार प्रतिशत ने (ग्रीन पार्टी उम्मीदवार जिल) स्टीन को समर्थन दिया।’
सर्वेक्षण के अनुसार 27 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं ने कहा कि ट्रंप एक अच्छे या महान राष्ट्रपति बनेंगे जबकि 55 प्रतिशत ने कहा कि वह या तो खराब या बहुत खराब राष्ट्रपति बनेंगे। मात्र 15 प्रतिशत ने कहा कि ट्रंप एक ‘‘औसत’’ राष्ट्रपति साबित होंगे। इसमें कहा गया है कि एक तिहाई (31 प्रतिशत) ने कहा कि हिलेरी ‘अच्छी या महान राष्ट्रपति’ बनेंगी जबकि 22 प्रतिशत ने कहा कि वह औसत राष्ट्रपति होंगी और 45 प्रतिशत का सोचना है कि वह खराब या बहुत खराब राष्ट्रपति होंगी। प्यू रिसर्च सेंट का यह ताजा राष्ट्रीय सर्वेक्षण नौ से 16 अगस्त के बीच 2,010 वयस्कों के बीच कराया गया था जिनमें 1567 पंजीकृत मतदाता हैं।