अमेरिकी के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की मानसिक स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए मनोरोग के तीन प्रोफेसर ने अखबार में पत्र लिखा है। वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा को संबोधित करते हुए लिखे गए इस पत्र में ट्रंप की मानसिक स्थिति की जांच की मांग तक कर डाली गई है।अमेरिका की बेहद प्रतिष्ठित मेडिकल स्कूल से संबंधित इन तीन प्रोफेसर ने वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को पत्र लिखकर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मानसिक स्थिति पर गंभीर चिंता भी जाहिर की है। हालांकि ये पहली बार नहीं है कि जब डोनाल्ड ट्रंप की मानसिक स्थिति को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं।
तीनों प्रोफेसर मानसिक रोगों के इलाज से जुड़े हुए हैं। तीन में से एक प्रोफेसर प्रतिष्ठित हार्वर्ड मेडिकल स्कूल संबंधित है तो वहीं अन्य दो भी देश प्रमुख यूनिवर्सिटीज से जुड़े हुए हैं। लेख में कहा गया है कि 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जिम्मेदारी टेकओवर करने से पहले उनकी मानसिक स्थिति का संपूर्ण मेडिकल और न्यूरोसाइकायट्रिक चेकअप कराया जाए। ये पत्र अमेरिकी अखबार हफिंगटन पोस्ट में सोमवार को प्रकाशित किया है। इस पत्र को बेहद गंभीर माना जा रहा है। पत्र लिखने वाले तीनो प्रोफेसर जुडिश हरमन (हार्वर्ड मेडिकल स्कूल), नेनेट गार्ट्रेल (यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया) और डी मोसबैशर (यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया) हैं। पत्र में लिखा गया है कि पेशेवर स्टैन्डर्ड हमें इस बात की इजाजत नहीं देते कि हम किसी पब्लिक फिगर की जांच की मांग करें। फिर भी हम उनकी मानसिक अस्थिरता , आलोचना को लेकर अतिसंवेदनशील रवैये को देखते हुए और राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी को संभालने की कबिलियत को देखते हुए उनकी फिटनस पर सवाल खड़े कर रहे हैं।