पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भारत के साथ दोस्ती का हाथ न बढाने की धमकी दी है जमात उद दावा के प्रमुख और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने।
हाफिज ने चेतावनी दी कि नवाज अंतरराष्ट्रीय दबाव में आकर और कश्मीरी लोगों को साथ लिए बिना भारत से दोस्ती ना बढ़ाए। इस तरह का उठाया गया कोई भी कदम कश्मीरियों को दुख पहुंचाएगा।
हाफिज पाकिस्तानी पीएम से कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय दबाव में आकर और कश्मीरी लोगों को साथ लिए बगैर भारत से दोस्ती का हाथ नहीं बढ़ाएं। सईद ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भारत के साथ एकतरफा दोस्ती के बारे में नहीं सोचना चाहिए। ऐसे किसी कदम से कश्मीरी आहत होंगे।’
सईद की ओर से यह बयान उस वक्त जारी किया गया, जब भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों ने बीते 10 जुलाई को रूस के उफा में एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की थी।
इस दौरान दोनों नेताओं ने बातचीत की पक्रिया को बहाल करने और मुंबई हमले की सुनवाई में तेजी लाने का फैसला किया था। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड ने शरीफ सरकार को सलाह दी कि वह भारत के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाने की बजाय कश्मीरी लोगों के ‘पैरोकार’ बनें।