एनडीए नीत भारत सरकार ने शुक्रवार (22 मार्च, 2019) को पाकिस्तान उच्चायोग में पाकिस्तान नेशनल डे समारोह में कोई आधिकारिक प्रतिनिधि नहीं भेजकर इसका बहिष्कार किया। मगर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुलासा किया है कि उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सदेंश मिला। संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि यह समय है कि उप-महाद्वीप के लोग ‘आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण में, एक लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समृद्ध क्षेत्र के लिए एक साथ काम करें।’
पाकिस्तानी पीएम ने ट्वीट कर बताया, ‘मैं हमारे लोगों के लिए पीएम मोदी के संदेश का स्वागत करता हूं। जैसे कि हम पाकिस्तान दिवस मनाते हैं, मेरा मानना है कि यह भारत के साथ एक व्यापक बातचीत शुरू करने और सभी मुद्दों को हल करने, कश्मीर के केंद्रीय मुद्दे को सुलझाने और हमारे सभी लोगों के लिए शांति और समृद्धि पर आधारित एक नया संबंध बनाने का समय है।’ इस ट्वीट के करीब एक घंटे पहले इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी से संदेश मिला, जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर पाकिस्तान के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। समय आ गया है कि उपमहाद्वीप के लोग आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण में लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समृद्ध क्षेत्र के लिए मिलकर काम करें।
बता दें कि पाकिस्तान नेशनल डे पर पीएम मोदी द्वारा बधाई संदेश भेजने पर विपक्षी कांग्रेस ने सरकरा से सफाई मांगी है। कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें उम्मीद है पीएम मोदी मामले में सफाई देंगे। कांग्रेस प्रवक्ता ने ट्वीट में कहा, ‘मैं उम्मीद करूंगी की प्रधानमंत्री ऑफिस स्पष्ट करेगा कि इमरान खान ने जो ट्वीट किया है वो सही है। खास तौर पर सरकार द्वारा समारोह का बहिष्कार किए जाने पर। राष्ट्र जानना चाहेगा।’ गौरतलब है कि सरकार के निर्णय की पुष्टि करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘पाकिस्तान उच्चायोग द्वारा हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रतिनिधियों को स्वागत समारोह में आमंत्रित करने का निर्णय लेने के बाद यह निर्णय लिया गया।’