बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) की लंबे समय तक प्रमुख रहीं खालिदा जिया का आज सुबह ढाका में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं। खालिदा जिया तीन बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रह चुकीं हैं। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री को बुधवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। उन्हें उनके पति और पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के बगल में दफन किया जाएगा। अंतरिम सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
वहीं, देश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने जिया का मंगलवार सुबह निधन होने के बाद तीन दिन के राजकीय शोक और एक दिन के आम अवकाश की घोषणा की। यूनुस ने राष्ट्र के नाम टेलीविजन पर प्रसारित संबोधन में लोगों से आग्रह किया कि वे संयम और कानून व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने कहा, ‘‘ पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर मैं तीन दिन के राजकीय शोक और कल उन्हें दफनाए जाने के दिन एक दिन की छुट्टी की घोषणा करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि आप सभी इस समय बहुत दुखी हैं। मुझे आशा है कि आप शोक की इस अवधि में धैर्य रखेंगे और उनकी नमाज़-ए-जनाज़ा सहित सभी औपचारिकताओं को पूरा करने में शामिल सभी संबंधित लोगों के साथ सहयोग करेंगे।’’
राहुल गांधी ने खालिदा के निधन पर जताया शोक
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन पर दुख जताया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा ज़िया के निधन से दुखी हूं। सार्वजनिक जीवन में अपने लंबे करियर के दौरान, उन्होंने बांग्लादेश की राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके परिवार, समर्थकों और बांग्लादेश के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’’
पढ़ें- खालिदा जिया के कार्यकाल में कैसे थे भारत-बांग्लादेश के रिश्ते?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर शोक व्यक्त किया। बनर्जी ने कहा, ‘‘वह एक प्रमुख जननेता थीं।’’ बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और एक प्रमुख जननेता बेगम खालिदा जिया के निधन से दुखी हूं। मैं उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।”
पाकिस्तान और चीन ने खालिदा जिया के निधन पर शोक जताया
पाकिस्तान और चीन ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और देश के लोकतांत्रिक सफर को आकार देने में उनकी राजनीतिक विरासत और भूमिका को याद किया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘बेगम जिया पाकिस्तान की एक समर्पित मित्र थीं।’’
चीन ने भी खालिदा जिया के निधन पर शोक व्यक्त किया है। जिया के बेटे और बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान को भेजे एक शोक पत्र में, बांग्लादेश में चीन के राजदूत याओ वेन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वतंत्रता की दृढ़ समर्थक और अपने देश के राजनीतिक इतिहास में एक प्रमुख हस्ती थीं। याओ ने कहा कि चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग और विदेश मंत्री वांग यी ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस और विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन को शोक संदेश भेजे हैं।
