जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त होने के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान परेशान है। इसके प्रधानमंत्री इमरान खान भारत और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दे रहे हैं। पाकिस्तानी नागरिक विभिन्न देशों में भारतीय दूतावासों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम दिग्गज खिलाड़ी भी भारत विरोध बयान देते नजर आए। हाल ही में शोएब अख्तर, शाहिद आफरीदी और पाकिस्तान क्रिकेट के मौजूदा कप्तान सरफराज खान ने भारत विरोधी बयान दिए।
भारत के खिलाफ बयानबाजी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अब नया नाम पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद का भी शामिल हो गया। उन्होंने अनुशासनहीनता की सारे हदें पार करते हुए भारत को डरपोर देश करार देते हुए धमकी दी कि पाकिस्तान न्यूक्लियर पावर देश है और भारत को साफ कर देगा। वायरल हुए वीडियो में मियांदाद कह रहे हैं, ‘अभी तक इन्होंने (भारत) किया क्या है? परमाणु बम हमने ऐसे ही नहीं रखा है, हमने चलाने के लिए रखा हुआ है। हमें मौका चाहिए और हम साफ कर देंगे।’
[bc_video video_id=”6074371487001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
पूर्व खिलाड़ी से जब कश्मीर मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने भड़काऊ बयान देते हुए कहा, ‘अगर आपके पास लाइसेंसी हथियार है तो आपको हमला करना चाहिए। ये हर जगह नियम है कि आप अपने बचाव में मार सकते हैं। तुम मुसलमान भाईयों मारो और जान से मार दो। जब उनकी लाशें घरों में जाएंगी तभी उनको अहसास होगा।’
पूछने पर कि वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई संदेश देना चाहेंगे…उन्होंने कहा, ‘मोदी साहब को तो पता है। पहले भी मैंने कहा था कि ये डरपोक लोग हैं।’
बता दें कि हाल ही में सरफराज अहमद मीडिया से कहा, ‘मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि वो इस मुश्किल वक्त में हमारे कश्मीरी भाईयों की मदद करे। हम उनकी तकलीफ समझते हैं और महसूस करते हैं। पूरा पाकिस्तान उनके साथ खड़ा है।’ इससे पहले शाहिद आफरीदी ने यूएन से इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की थी। शोएब अख्तर ने भी विवादित ट्वीट किया था।
यहां देखें वीडियो-

