अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में भीड़भाड़ वाले एक समलैंगिक नाइटक्लब में आज तड़के एक अज्ञात बंदूकधारी ने गोलियां चलायीं जिससे कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि घटना में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं ।
पुलिस ने बताया कि ओरलांडो के पल्स नाइटक्लब में गोलीबारी शुरू होने के चार घंटे बाद शूटर मारा गया। शूटर द्वारा गोलीबारी शुरू करने के बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और आपात वाहन तैनात कर दिए गए।
ओरलांडो पुलिस ने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, ‘‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि यह बड़ी संख्या में लोगों को हताहत करने वाली घटना है।’’ उन्होंने आगे लिखा, ‘‘क्लब के अंदर शूटर मृत है।’’
Update: #Breaking #Orlando source tells me suspect wearing a bomb. Barricaded inside nightclub. More than 20 shot with long gun
— Stewart Moore (@Stewartmoore) June 12, 2016
Media: This is a fluid scene and we are working on getting you an update. All info will come from here for now.
— Orlando Police (@OrlandoPolice) June 12, 2016
Local media in Orlando (USA) says more than 20 shot inside a night club, no confirmation on fatalities.
— ANI (@ANI_news) June 12, 2016
खबरों के अनुसार हमलावर के पास असॉल्ट राइफल थी और उसने अंदर लोगों को बंधक बनाया। ऑरलैंड न्यूज के रिपोर्टर के मुताबिक, शूटर ने बम सूट पहन रखा है। पल्स क्लब ने फेसबुक पर कहा कि सब लोग क्लब से बाहर निकलें और भागते रहें। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार देर रात को दो बजे के करीब हमलावर ने गोलीबारी की। सब लोग जमीन पर लेट गए। हम लोग बार के पास थे और पीछे के दरवाजे से निकले।
शहर में 24 घंटे के बाद ही यह दूसरी गोलीबारी घटना है। इससे पहले शुक्रवार को एक थियेटर में एक बंदूकधारी ने गोली मारकर गायिका क्रिश्टिना ग्रिमी की हत्या कर दी थी। जिस समय गोली मारी गई ,गायिका ने उस समय ही अपना कार्यक्रम खत्म किया था।
Shooting at Pulse Nightclub on S Orange. Multiple injuries. Stay away from area. pic.twitter.com/5Di2mc6XUY
— Orlando Police (@OrlandoPolice) June 12, 2016