भारतीय मूल के लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ आशीष झा अगले महीने से राष्ट्रपति जो बाइडेन के कोविड रिस्पॉन्स कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी संभालेंगे। व्हाइट हाउस ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। बाइडेन के कोविड रिस्पॉन्स कोऑर्डिनेटर जेफ जेंट्स और डिप्टी कोऑर्डिनेटर नताली क्विलियन अगले महीने प्रशासन छोड़ रहे हैं।
झा ब्राउन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डीन हैं। उनकी नियुक्ति की घोषणा करते हुए बाइडन ने उनके काम की तारीफ की। बाइडेन ने कहा, “हम महामारी में एक नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं। कोरोना को लेकर मेरी योजना पर अमल करने और इसके जोखिमों का प्रबंधन करने के लिए डॉ झा एकदम सही व्यक्ति हैं।”
बाइडेन ने यह भी कहा, “मैं जेफ और डॉ झा दोनों की सराहना करता हूं कि उन्होंने एक सहज बदलाव सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम किया। मैं आने वाले महीनों में निरंतर प्रगति की आशा करता हूं।”
बाइडेन ने जेफ जेंट्स और उनकी टीम की तारीफ करते हुए कहा, “”जब जेफ ने यह जिम्मेदारी संभाली, तब 1 प्रतिशत से भी कम अमेरिकियों का पूर्ण टीककारण हुआ था। हमारे आधे से भी कम स्कूल खुले थे और अधिकांश विकसित दुनिया के विपरीत, अमेरिका एट होम कोविड टेस्ट के अभाव से जूझ रहा था। आज लगभग 80 प्रतिशत वयस्कों को पूर्ण टीकाकरण हो गया है। 100 मिलियन से अधिक को बूस्टर डोज दे दिया गया है। लगभग हर स्कूल खुला है और हर महीने लाखों-करोड़ों एट होम टेस्ट हो रहे हैं।”
बाइडेन ने आगे कहा, ” अमेरिका कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैश्विक प्रयास का नेतृत्व कर रहा है। वह हर दूसरे देश की तुलना में अन्य देशों को अधिक मुफ्त टीके मुहैया करता है। बता दें कि अमेरिका महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन के आंकड़ों के अनुसार, देश में इसके चलते 968,300 से अधिक मौतों और 79,631,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।