US-Iran Conflict: ईरान में 28 दिसंबर से तेज विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। राजधानी तेहरान समेत देश के अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन फैल गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि ईरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करें, वरना अंजाम बुरे होंगे। अब ट्रंप ने ईरान के खिलाफ आक्रमकता के संकेत भी दिए हैं, जिसका आधार एक खास कैप यानी टोपी को माना जा रहा है।
दरअसल, अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम के साथ ट्रंप की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें ट्रंप एक टोपी लिए खड़े हैं। इस टोपी पर लिखा है, ‘Make Iran Great Again’। इस तस्वीर ने वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश नीति पर एक नई बहस छेड़ दी, जिसमें डेमोक्रेट्स ने इस संदेश को एक बेहद खतरनाक उकसावा बता रहे है। यह ईरान-अमेरिका के रिश्तों के लिए अनहोनी का संकेत भी है।
ट्रंप ने कही निर्णायक कार्रवाई की बात
हाल ही में अमेरिका ने वेनेजुएला में तख्तापलट करते हुए वहां के राष्ट्रपति पद पर आसनी निकोलस मादुरो को हिरासत में ले लिया, जो कि फिलहाल न्यूयॉर्क में कैद है। ऐसे में ईरान को लेकर भी उनका रुख आक्रामकता के संकेत ही दे रहा है। एयर फ़ोर्स वन से बातचीत के दौरान उन्होंने बार-बार अशांति, मादक पदार्थों की तस्करी और तानाशाही हिंसा को परस्पर जुड़े खतरे के रूप में चित्रित किया, जिनके लिए निर्णायक कार्रवाई की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की वेनेजुएला कार्रवाई के बाद परेशान नाटो देश, ग्रीनलैंड मुद्दे पर कह दी ये बड़ी बात
सांसद ने कही थी ईरान सरकार को उखाड़ फेंकने की बात
बता दें कि अमेरिकी सीनेटर के साथ ट्रंप की यह तस्वीर रविवार देर रात आई, जब ट्रंप और ग्राहम फ्लोरिडा से वाशिंगटन के लिए एयर फोर्स वन में यात्रा कर रहे थे। इससे पहले ग्राहम ने एक साक्षात्कार में ईरान की सरकार को उखाड़ फेंकने की वकालत की थी, जिसमें वही ‘Make Iran Great Again’ वाली टोपी दिखाई दी थी।
यह भी पढ़ें: ‘पीएम मोदी मुझसे खुश नहीं हैं…’, ये क्या बोल गए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप?
ट्रंप ने दी थी ईरान को चेतावनी
गौरतलब है कि ईरान में अशांति के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तेहरान को चेतावनी जारी की थी। ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि अगर ईरान “शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की हिंसक हत्या करता है, जो कि उनकी आदत है, तो संयुक्त राज्य अमेरिका उनकी मदद के लिए आगे आएगा। ट्रम्प ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस तरह का हस्तक्षेप किस रूप में होगा या उन्होंने तत्काल किसी सैन्य या आर्थिक कदम की घोषणा नहीं की है।
अब तक मारे गए 36 लोग
बता दें कि ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच प्रशासन के आक्रामक रुख की वजह से अब तक कम से कम 36 प्रदर्शनकारी मारे गए हैं। इसके अलावा ईरानी प्रशासन ने 1,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अहम बात यह है कि सुरक्षाबलों ने तेहरान और पश्चिमी प्रांतों के आस-पास केंद्रित प्रदर्शनों पर कार्रवाई की है, जबकि अब खामनेई विरोधी ये प्रदर्शन वृहद रूप ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘दुनिया को भारत की जरूरत’, क्यूबा के राजदूत बोले- कोई भी देश अकेला अमेरिका को नहीं रोक सकता
