Donald Trump Hush Money Case: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप के लिए राहत की खबर सामने आई है। उनके खिलाफ एक पॉर्न स्टार का मुंह बंद रखने के लिए पैसा देने के मामले में अमेरिका की एक कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। हालांकि राहत की बात यह रही कि न तो ट्रंप पर कोई जुर्माना लगाया गया, और न ही उन्हें जेल भेजा गया। इस केस में कानून के लिहाज से 4 साल की सजा हो सकती थी।

अमेरिका के मैनहट्टन कोर्ट द्वारा डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ औपचारिक फैसला सुनाया गया। हालांकि जेल न जाने के चलते राष्ट्रपति के तौर पर उनके एक बार फिर व्हाइट हाउस जाने का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी।

आज की बड़ी खबरें

ट्रंप को हो सकती थी चार साल की सजा

गौरतलब है कि मैनहट्टन की कोर्ट के जज जुआन एम मर्चन हश मनी मामले में ट्रंप को चार साल की जेल की सजा सुना सकते थे, लेकिन उन्हें औपचारिक सजा सुनाकर राहत दे दी गई है। ट्रंप अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर काबिज होने वाले पहले ऐसे व्यक्ति होंगे, जिन्हें किसी आपराधिक मामले में दोषी करार देते हुए औपचारिक सजा सुनाई गई है।

ट्रंप को कोर्ट ने बताया था दोषी

बता दें कि यह मामला साल 2016 का है, जब राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप द्वारा ‍अपने एक सहयोगी के माध्यम से पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 1,30,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किए जाने से जुड़ा हुआ है, ताकि वह उनके साथ यौन संबंध बनाने की बात सार्वजनिक न करें।

सुप्रीम कोर्ट में की थी ट्रंप ने अपील

गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति ने पॉर्न स्टार को मुंह बंद रखने के लिए भुगतान करने से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट से सजा सुनाए जाने पर रोक लगाने का अनुरोध किया था। हालांकि, उच्चतम न्यायालय ने ट्रंप की याचिका खारिज कर दी थी। जिससे न्यायमूर्ति मर्चन के लिए शुक्रवार को उनकी सजा का ऐलान करने का रास्ता साफ हो गया था। डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।