Donald Trump vs Elon Musk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी टेक कंपनियों के प्रमुखों के लिए डिनर का आयोजन किया था। इसमें माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला से लेकर गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई का नाम भी शामिल था। इस डिनर में कई बड़ी कंपनियों के शक्तिशाली लोग थे लेकिन टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को ट्रंप की तरफ से कोई निमंत्रण नहीं दिया था।

डोनाल्ड ट्रंप ने इस मौके पर कहा कि यह ‘‘उच्च आईक्यू वाला समूह’’ व्यवसाय में क्रांति का नेतृत्व कर रहा है। ट्रंप ने कहा, ‘‘सबसे प्रतिभाशाली लोग इस मेज के चारों ओर एकत्रित हुए हैं। यह निश्चित रूप से एक उच्च आईक्यू (इंटेलिजेंस कोशेंट) वाला समूह है और मुझे इन पर बहुत गर्व है।’’

आज की बड़ी खबरें

टेक दिग्गजों के बीच क्या-क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

टेक कंपनियों के दिग्गजों का ग्रुप डिनर के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ में एक लंबी मेज के इर्द-गिर्द बैठा था। मेज के एक ओर फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और अरबपति परोपकारी बिल गेट्स और दूसरी तरफ मेटा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग बैठे थे। सुंदर पिचाई और एप्पल के सीईओ टिम कुक, ट्रंप के सामने वाली मेज पर बैठे थे जबकि नडेला मेज के एक अलग सिरे पर बैठे थे।

‘भारत को तोड़ो…’, पोस्ट के बाद ऑस्ट्रियाई अर्थशास्त्री के X खाते को सरकार ने किया बैन

डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान कहा कि इन लोगों के समूह के साथ यहां मौजूद होना मेरे लिए सम्मान की बात है। वे व्यापार, प्रतिभा और हर उस काम में क्रांति का नेतृत्व कर रहे हैं जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं। इसके बाद ट्रंप ने मेज पर बैठे दिग्गजों को अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया है।

एलन मस्क को नहीं बुलाया

व्हाइट हाउस में रखे गए डिनर में डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को नहीं बुलाया। 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एलन मस्क ने खुलकर डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था। सरकार बनने के बाद ट्रंप ने उन्हें अपने प्रशासन में शामिल किया था, लेकिन बिग ब्यूटिफुल बिल की वजह से, ट्रंप और मस्क के बीच खटास आ गई थी। इसके चलते ही एलन मस्क ने सरकार से इस्तीफा देते हुए अपनी नई राजनीतिक पार्टी भी बना ली थी।

डोनाल्ड ट्रंप – नरेंद्र मोदी की दोस्ती अब अतीत की बात, पूर्व एनएसए बोल्टन का दावा – निजी रिश्तों वाली कूटनीति ने अमेरिका को पीछे धकेला