डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर व्हाइट हाउस ने गुरुवार को एक अहम जानकारी दी। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को हाल ही में क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी (Chronic Venous Insufficiency) नाम की समस्या का पता चला है। बुजुर्गों में यह बीमारी होना आम बात है। इसमें पैरों की नसों में खून जमा होने लगता है और रक्त प्रवाह सामान्य नहीं रह पाता। राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ दिन पहले अपने पैरों के नीचे के हिस्से में हल्की सूजन महसूस की थी, जिसके बाद उन्होंने मेडिकल जांच कराई और ये निदान सामने आया।

व्हाइट हाउस के डॉक्टरों ने बताया कि इस समस्या को लेकर ट्रंप की पूरी गंभीरता से जांच की गई और हर पहलू पर ध्यान दिया गया। इसमें पैरों का डॉपलर अल्ट्रासाउंड भी शामिल था, जिससे पता चला कि ये स्थिति गंभीर नहीं है बल्कि एक आम और हल्की परेशानी है, जो 70 साल से ऊपर के लोगों में आमतौर पर देखी जाती है। राहत की बात ये रही कि जांच में डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT) या किसी धमनी रोग के कोई संकेत नहीं मिले।

ट्रंप दिल की बीमारियों और स्ट्रोक से बचाव के लिए रोजाना एस्पिरिन लेते हैं

प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भी ट्रंप की सेहत पर बात की। हाल ही में ट्रंप की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें उनके हाथ के पिछले हिस्से पर एक निशान नजर आया था। उस पर मेकअप किया गया था, लेकिन वह त्वचा के रंग से अलग दिख रहा था। इस बारे में पूछे जाने पर लेविट ने बताया कि यह निशान बार-बार हाथ मिलाने और एस्पिरिन लेने के कारण त्वचा पर हुई हल्की जलन का असर है। ट्रंप दिल की बीमारियों और स्ट्रोक से बचाव के लिए रोजाना एस्पिरिन लेते हैं, जो एक सामान्य चिकित्सा पद्धति है। ऐसे में हल्की जलन और चोट जैसे लक्षण एस्पिरिन के आम और हल्के साइड इफेक्ट माने जाते हैं।

भारत को भी झटका देंगे ट्रंप? इंडोनेशिया जैसा ट्रेड डील हुआ तो होगा नुकसान

बयान में यह भी कहा गया कि बाकी सभी मेडिकल जांचों में ट्रंप पूरी तरह फिट पाए गए हैं। न तो उनके दिल की धड़कन में कोई समस्या मिली, न ही किडनी या शरीर की किसी अन्य प्रणाली में कोई खराबी का संकेत मिला। कैरोलिन लेविट ने प्रेस से कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप बिल्कुल स्वस्थ हैं और उनका दिनचर्या इस बात को खुद साबित करता है।

उन्होंने यह भी साफ किया कि ट्रंप की मेडिकल जानकारी को सार्वजनिक करने का मकसद लोगों के मन में चल रही उन अटकलों पर विराम लगाना था, जो 79 वर्षीय राष्ट्रपति की सेहत को लेकर फैल रही थीं। अप्रैल में भी ट्रंप की बड़ी और विस्तृत मेडिकल जांच की गई थी, जिसमें 12 से ज्यादा विशेषज्ञ शामिल थे।

हालांकि उस समय जारी की गई तीन पन्नों की रिपोर्ट में इस बीमारी का कोई जिक्र नहीं था। डॉक्टर सीन बारबेला ने तब बताया था कि राष्ट्रपति के जोड़ों और मांसपेशियों की गतिशीलता बिल्कुल सामान्य है, खून का बहाव सही है और कहीं कोई सूजन नहीं है। यानि ट्रंप पूरी तरह स्वस्थ हैं और फिलहाल चिंता की कोई बड़ी वजह नहीं दिखती।