अमेरिका में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव के बीच नए-नए रंग सामने आ रहे हैं। वर्तमान में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को टक्कर देने के लिए पूर्व डेमोक्रेटिक कांग्रेसी और हिंदू नेता तुलसी गबार्ड को डोनाल्ड ट्रप सामने लेकर आए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आगामी 10 सितंबर को रिरिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच एबीसी न्यूज पर आमने-सामने डिबेट होने वाली है। इसी को लेकर ट्रंप हिंदू नेता तुलसी को लेकर आए हैं।

भारतीय मूल की कमला हैरिस वर्तमान अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी है। कमला को उम्मीदवार जो बिडेन की उम्मीदवारी वापस लेने के बाद बनाया गया है। इसी बीच भारतीय मूल की हिंदू नेता तुलसी गबार्ड को अपने पक्ष में करने के लिए ट्रंप ने दाव खेला है।

साल 2020 में तुलसी डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर राष्ट्रपति का चुनाव लड़ना चाहती थीं लेकिन प्रत्याशी नहीं बन पाने के बाद तुलसी ने डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़कर खुद को एक ट्रंप समर्थकों के बीच एक सेलिब्रिटी के तौर पर पेश किया। उसके बाद से ट्रंप और तुलसी के बीच दोस्ती देखी जाती रही है। बीच में दो दोनों के अफेयर को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही थीं।

कमला हैरिस को हरा चुकी हैं तुलसी गबार्ड

इससे पहले तुलसी गबार्ड ने कमला हैरिस को ऑनस्टेज डिबेट में हरा चुकी हैं। वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप की प्रवक्ता लेविट ने तुलसी गबार्ड की भागाीदारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप राजनीतिक इतिहास में अच्छे बहस करने वालों में शमिल रहे हैं। उन्होंने जो बाडेन को पहली ही राउंड में हरा दिया था। ट्रंप को सामान्य बहस के लिए कोई भी तैयारी नहीं करनी होती है।

ट्रंप बहस को लेकर ज्यादा नहीं करते तैयारी

बहस को लेकर ट्रंप ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें पहले के मुकाबले अब बहस के लिए तैयारी करने की आवश्यक्ता नहीं होती है। साल 2016 या 2020 की तुलना में ट्रंप ने ज्यादा अभ्यास किया है। बीते 27 जून को CNN पर हुई बहस को लेकर ट्रंप के भाषण को लेकर किसी ने कोई भूमिक नहीं निभाई थी। बहस से पहले ट्रंप ने सलाहकारों के साथ विमान यात्रा में बैठकर अनौपचारिक रूप से विषयों पर चर्चा की थी।