Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप के डॉक्टर ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति कमांडर इन चीफ के तौर पर सेवा देने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को हुए ट्रंप के मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट जारी कर दी। 78 साल के ट्रंप का वजन 20 पाउंड कम हुआ है। ट्रंप के डॉक्टर कैप्टन सीन बारबाबेला ने कहा कि राष्ट्रपति की एक्टिव लाइफस्टाइल का उनके शारीरिक रूप से स्वस्थ होने में सबसे बड़ा योगदान है।
डॉक्टर ने कहा कि ट्रंप कमांडर-इन-चीफ और राष्ट्राध्यक्ष के कर्तव्यों का पालन करने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। चेकअप के दौरान ट्रंप का वजन 224 पाउंड था। इस रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रंप की दोनों आंखों की मोतियाबिंद सर्जरी पहले ही हो चुकी है, लेकिन इसमें तारीख नहीं बताई गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई 2024 में ट्रंप ने कोलोनोस्कोपी करवाई थी। हालांकि, इससे पीड़ित ज्यादातर लोगों को कभी कोई समस्या नहीं होती।
जो बाइडेन से चार साल छोटे हैं ट्रंप
वी कैप्टन सीन बारबेला ने कहा कि ट्रंप ने फिर से मॉन्ट्रियल कॉग्निटिव असेसमेंट टेस्ट पास कर लिया है। MoCA के नाम से जाना जाने वाला यह वही टेस्ट है जिसे ट्रंप ने 2018 में लिया था और बाद में एक इंटरव्यू में बताया था। ट्रंप भले ही देश के सबसे बड़े पद पर चुने गए उम्रदराज शख्स हैं, लेकिन वे डेमोक्रेट जो बाइडेन से चार साल छोटे हैं। बारबेला ने लिखा कि ट्रंप का स्वास्थ्य बहुत अच्छा है और उनका हार्ट मजबूत है।
डोनाल्ड ट्रंप की नीति से हिली दुनिया
डॉक्टर ने कहा कि ट्रंप के कोलेस्ट्रॉल के लेवल में वक्त के साथ सुधार हुआ है। इसमें रोसुवास्टेटिन और एजेटीमीब दवाओं से मदद मिली है। जनवरी 2018 में उनकी मेडिकल टेस्ट में उनका कुल कोलेस्ट्रॉल 223 था। 2019 की शुरुआत में यह 196 आया और 2020 में यह 167 पर पहुंच गया। आज यह 140 है। ट्रंप का ब्लड प्रेशर 128 से 74 था। इसे बढ़ा हुआ माना जाता है। ट्रंप की रेस्टिंग हॉर्ट रेट 62 बीट प्रति मिनट है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एस्पिरिन भी लेते हैं। यह दिल के दौरे और स्ट्रोक के जोखिम को कम कर सकता है।
कौन हैं बारबेला?
बारबेला नेवी के एक सम्मानित डॉक्टर हैं। उन्होंने इराक और अफगानिस्तान में कई बार ड्यूटी की है। उन्हें पर्पल हार्ट और लीजन ऑफ मेरिट पुरस्कार मिला है। यह सेना के दो सर्वोच्च सम्मान हैं। बारबेला राष्ट्रपति के डॉक्टर के रूप में सेवा करने वाले लगातार तीसरे ऑस्टियोपैथिक डॉक्टर भी हैं, जो बाइडेन के डॉक्टर और ट्रंप के पहले कार्यकाल में उनकी देखभाल करने वाले डॉक्टरों में से एक हैं।