अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है। ये टैरिफ 7 अगस्त से लागू होगा। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सलाहकार स्टीफन मिलर ने भारत पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने भारत पर यूक्रेन के साथ रूस के युद्ध को फाइनेंस करने का आरोप लगा दिया। ट्रंप के सलाहकार का कहना है कि भारत लगातार रूस से तेल आयात कर रहा है और इसके कारण रूस को मदद मिल रही है।
ट्रंप के करीबी सलाहकार ने भारत पर लगाया बड़ा आरोप
फॉक्स न्यूज के संडे मॉर्निंग फ्यूचर्स में दिए गए स्टीफन मिलर का बयान बताता है कि दोनों देशों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। मिलर ने कहा, “भारत का रूस से तेल खरीदकर इस युद्ध का फाइनेंसिंग जारी रखना स्वीकार्य नहीं है। ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं।
मिलर ने दावा किया कि रूसी तेल खरीद के मामले में भारत अब लगभग चीन के बराबर है। उन्होंने कहा कि यह तुलना अमेरिका और भारत दोनों को चौंका सकती है। उन्होंने कहा, “लोग यह जानकर चौंक जाएंगे कि रूसी तेल खरीदने के मामले में भारत मूल रूप से चीन के बराबर है। यह एक आश्चर्यजनक तथ्य है।” मिलर का यह बयान भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लागू होने के कुछ ही दिनों बाद आया है। अमेरिका, रूस के साथ भारत के बढ़ते व्यापार को लेकर नाराज चल रहा है।
‘मैंने सुना भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा…’; ट्रंप ने किस आधार पर कर दिया इतना बड़ा दावा?
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने भारतीय सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि टैरिफ की धमकियों के बावजूद भारत झुकने वाला नहीं है और रूसी तेल खरीद रोकने का कोई इरादा नहीं है। वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने अभी तक मिलर की टिप्पणियों पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की है। बता दें कि ट्रंप ने खुद भी यूक्रेन में शांति समझौता होने तक रूस के साथ ऊर्जा संबंध जारी रखने वाले देशों से आयात पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखा है।
ट्रंप के साथ पीएम मोदी के संबंध अद्भुत
वहीं भारत ने तर्क दिया है कि उसका रूसी तेल आयात सामर्थ्य और स्ट्रेटेजिक ऑटोनोमी से प्रेरित है। हालांकि मिलर ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ट्रंप के संबंधों का हवाला देकर मामले को दबाने की कोशिश की उन्होंने पीएम मोदी और ट्रंप के संबंधों को ‘अद्भुत’ बताया।