Corona New Varient: विश्व स्वास्थ्य संगठन और अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि वे कोविड-19 के एक नए वेरिएंट की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। नए वेरिएंट का नाम BA.2.86 है। इसके संभावित प्रभाव का अध्ययन किया जा रहा है। WHO ने गुरुवार को कोरोना महामारी के बारे में एक बुलेटिन जारी कर बताया कि “बड़ी संख्या में कोरोना के स्पाइक जीन म्युटेशन की वजह” से नए वेरिएंट का जन्म हुआ है। अभी तक कोरोना का यह वेरिएंट केवल इजरायल, डेनमार्क और अमेरिका में पाया गया है।
अमेरिका ने भी की कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक संदेश जारी कर इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वह कोरोना के इस वेरिएंट पर बारीकी से निगरानी रख रहे है। WHO ने कहा कि कोरोना के इस वेरिएंट के केवल चार सीक्वेंस का ही पता चल पाया है। WHO ने कहा, “BA.2.86 म्युटेशन का संभावित खतरे का पता नहीं चल पाया है और इसका सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया जा रहा है।”
देश नहीं रख रहे है निगरानी-WHO
WHO ने कहा कि अधिकांश देशों ने कोरोना का प्रकोप खत्म होने के बाद अपने अभियान को रोक दिया है। अधिकांश देशों ने यह निर्धारित करते हुए अभियान को रोक दिया कि कोरोना अब उतना गंभीर नहीं है और इसलिए इसपर खर्च होने वाले धन को उचित नहीं ठहराया जा सकता है। इस कदम की WHO ने कड़ी निंदा की है। डब्ल्यूएचओ ने इसके बजाय दुनियाभर के देशों से कोरोना के नए वेरिएंट की सख्ती से निगरानी करने की बात कही है।
1.4 मिलियन से अधिक कोरोना के मामले सामने आए-WHO
WHO के अनुसार 17 जुलाई से 13 अगस्त के बीच में कोविड-19 के 1.4 मिलियन से अधिक नए मामले सामने आए है और 2,300 से अधिक मौतें हुई है। पिछले 28 दिनों में केस लोड में 63 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। वहीं मौतों में 56 प्रतिशत की कमी आई है। 13 अगस्त तक दुनिया भर में कोविड-19 के 769 मिलियन से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। और 6.9 मिलियन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि वास्तविक अकड़ा इससे कहीं अधिक होने की उम्मीद है क्योंकि कई मामलों का पता ही नहीं चल पाया है।