Coronavirus Latest News in India, Italy, USA, UK, France, China, Germany, Iran Updates: दुनियाभर में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसारता जा रहा है। पूरी दुनिया में इससे अब तक 47 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सीएनएन के मुताबिक, दुनिया भर में इस महामारी से 9,11,570 लोग पीड़ित हैं। हालात ऐसे हैं कि अमेरिका अब विश्व का नंबर वन हॉटस्पॉट बन चुका है। वहां 5,109 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2, 13,372 हो गई है। यह संख्या इटली और चीन से भी आगे है।
अमेरिका के नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिजीज के डायरेक्टर डॉ. एंथोनी फौकी के मुताबिक कोरोना से अमेरिका में मौत का आंकड़ा एक लाख को पार कर सकता है। इस बीच अमेरिकी सरकार ने करीब 80 फीसदी आबादी को घरों में ही रहने के आदेश दिए हैं।
अमेरिका की स्थिति का पता इसी से लगाया जा सकता है कि वहां के दो बड़े अस्पतालों ने कहा है कि मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से अस्पताल में जीवनरक्षक दवाओं की किल्लत हो गई है।
Coronavirus in India LIVE Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट
अमेरिका के मशहूर ट्रम्प वादक वालेस रॉनी का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है। मंगलवार को न्यू जर्सी के पैटर्सन में सेंट जोसेफ यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में उनका निधन हुआ।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?