Corona Virus Iran: दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिल ईस्ट में भी इस महामारी की वजह से कई मुल्क परेशान हैं। इस बीच ईरान से एक और दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जहां अफवाह के चलते 300 लोगों की मौत हो चुकी है।दरअसल, कोरोना वायरस के जद में बुरी तरह से फंसे इस मुल्क में अचानक खबर फैल गई कि मेथेनॉल पीने से कोरोना का संक्रमण ठीक हो रहा है जिसके बाद काफी संख्या में लोगों ने मेथेनॉल का सेवन किया जिसके चलते कई लोगों की तबीयत बिगई गई और साथ ही 300 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा इसके सेवन से 1000 से ज्यादा लोगों की तबियत खराब हो गई है। डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा ही लोगों की मौत हुई है।
बच्चा अंधा हुआ: मेथेनॉल पीने से जहां कई लोगों की जान चली गई है वहीं खबर यह भी है कि पांच साल के एक बच्चे की आंखों की रोशनी चली गई है। ईरानी मीडिया के मुताबिक इस बच्चे के मां-बाप ने उसे मेथेनॉल पीने के लिए दिया था। स्थानीय मीडिया के मुताबिक ईरान के कई इलाकों में मेथेनॉल बेचने वाले घूम रहे हैं और उनका दावा है कि इससे कोरोना वायरस ठीक हो रहा है। यहां एक फेक न्यूज वायरल हुई थी, जिसके मुताबिक मेथेनॉल पीकर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।
Corona Virus in India Live Updates
गौरतलब है कि ईरान ने शनिवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस से 139 और लोगों की मौत हो गई है। इस विषाणु से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक ईरान में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 2,517 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानुश जहांपुर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले 24 घंटे में 3,076 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 35,408 पर पहुंच गई है। हालांकि इनमें से अब तक 11 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं।
बता दें कि विश्वभर में कोरोना के चलते अबतक 28,377 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 617,351 है। वहीं, 137,336 लोग इससे ठीक होकर वापस अपने परिजनों के पास लौट आए हैं।