चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने कहा का कहना कि भारत को बेजिंग के सैन्य विकास की या चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे से जुड़ी चिंताओं की ‘बढ़ा-चढ़ाकर’ व्याख्या नहीं करनी चाहिए। अखबार ने यह बात ऐसे समय कही है जब कुछ दिन पहले भारत के सेना प्रमुख ने नई दिल्ली को ‘भविष्य के प्रतिद्वंद्वियों’ की जवाबी घेराबंदी की सलाह दी थी। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार ग्लोबल टाइम्स में छपे लेख में कहा गया है कि भारत को चिंता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद में चीन जानबूझ कर दखल दे रहा है और वह ‘सीपीईसी (जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरता है) को विवादित क्षेत्र पर इस्लामाबाद के कब्जे को वैधता देने के लिए इस्तेमाल कर रहा है।’ इसने कहा, ‘बेजिंग और इस्लामाबाद को भारत संभावित खतरे के रूप में देख रहा है और वह बेजिंग की ‘वन बेल्ट एंड वन रोड’ पहल और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे :सीपीईसी: को लेकर संदेह कर रहा है।’ अखबार ने कहा कि भारत स्थिति को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि बेजिंग नई दिल्ली की संप्रभुता संबंधी चिंताओं का सम्मान करता है और भारत तथा पाकिस्तान दोनों की इच्छाओं के अनुरूप होने की शर्त पर दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करना चाहता है।’
चीनी अखबार में यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब पिछले हफ्ते जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि भारत को सुरक्षा पर गौर करते हुए ईरान, इराक और अफगानिस्तान के साथ घनिष्ठ संबंध रखने चाहिए। उन्होंने कहा था कि इस तरह की रणनीति से पाकिस्तान के लिए दोतरफा दुविधा पैदा होगी और इससे अन्य कठिन पड़ोसी चीन से निपटने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने सलाह दी थी कि भारत को ‘भविष्य के प्रतिद्वंद्वियों की जवाबी घेराबंदी करनी चाहिए।’भारतीय सेना प्रमुख की इस टिप्पणी का हवाला देते हुए चीनी अखबार ने कहा कि चीन शांतिपूर्ण विकास की वकालत करता है और यह क्षेत्र में न तो कभी प्रभुत्व चाहता है और न ही चाहेगा। अखबार ने कहा कि चीन के रक्षा बजट में इस साल लगभग सात प्रतिशत की वृद्धि होगी, जो 2010 के बाद सबसे कम वृद्धि है। बेजिंग का सैन्य विकास ‘इसके राष्ट्रीय निर्माण का हिस्सा है और नई दिल्ली को इसकी बढ़ा-चढ़ा कर व्याख्या नहीं करनी चाहिए।’
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक भारतीय मीडिया कहता है कि वर्ष 2017 के लिए चीन का सैन्य विकास सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 1.3 प्रतिशत है जो भारत के सैन्य खर्च के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है। यदि भारत का सैन्य खर्च भी इसी स्तर तक बढ़ा दिया जाए तब भी वह अभी अपनी सैन्य क्षमता के मामले में वह चीन से पीछे रहेगा। भारत के विमानवाहक का विकास इसकी शुरुआत के बावजूद काफी धीमा है।
चीन के पास एक अत्याधुनिक विमानवाहक है और हाल में इसने देश में निर्मित एक विमानवाहक शुरू किया है जिसे संचालित होने में कुछ साल लगने की उम्मीद है । एक तीसरे विमानवाहक के निर्माणाधीन होने की खबर है। चीन के सरकारी मीडिया ने इस सप्ताह के शिखर सम्मेलन में भागीदारी को लेकर नई दिल्ली की चिंता के बीच भारत से एक बार फिर आग्रह किया कि वह बेल्ट एंड रोड (बी एंड आर) पहल के जरिए बेजिंग के साथ यूरेशिया को जोड़ने की चीन की महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल हो।पाकिस्तान और श्रीलंका के प्रधानमंत्रियों सहित कम से कम 28 राष्ट्र प्रमुख शिखर सम्मेलन में शामिल होने की पुष्टि कर चुके हैं जिसे बेजिंग पहल को वैश्विक स्वीकृति मिलने के रूप में पेश कर रहा है।
लेख में कहा गया है कि चीन के उभार पर अत्यधिक चिंतित होने की जगह नई दिल्ली को बी एंड आर पहल में एक प्रारंभिक भूमिका निभाने पर विचार करना चाहिए। चीन की ढांचागत पहल से न सिर्फ आर्थिक लाभ होंगे, वरन क्षेत्र में प्रभावी आर्थिक शक्ति बनने की भारत की महत्वाकांक्षा भी पूरी होगी।
इस बीच, कुछ चीनी विचारकों ने आगाह किया कि बी एंड आर शिखर सम्मेलन में भारत का शामिल नहीं होना क्षेत्र में कई देशों की सक्रिय भागीदारी पर असर डाल सकता है। फुडान यूनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट आॅफ इंटरनेशनल स्टडीज के प्रोफेसर लिन मिनवांग ने पिछले हफ्ते कहा कि भारत की भागीदारी महत्त्वपूर्ण है क्योंकि दक्षिण एशिया की अर्थव्यवस्था में इसकी 80 प्रतिशत भागीदारी है। लिन ने कहा,‘अगर नई दिल्ली चीन की विकास योजना में शामिल होने को लेकर अनिच्छुक होगी तो बी एंड आर पहल में भागीदारी के मुद्दे पर क्षेत्र में अन्य देश भी प्रभावित होंगे। इसीलिए बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यामां आर्थिक गलियारा (बीसीआईएम) की प्रगति बहुत धीमी है।’