चीन में कोरोना इस कदर तबाही मचा रहा है कि सरकार सोच नहीं पा रही कि क्या करे और क्या नहीं। लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसी खबरें भी दिल जीत रही हैं जहां कोरोना की वजह से तलाक पर अड़े एक दंपती ने फिर से साथ रहने का फैसला किया। South China Morning Post में दंपती का वीडियो सामने आया है। पत्नी इसमें कहती दिख रही है कि पति की सेवा से उसका दिल पिघल गया। दोनों ने फिर से साथ रहने का फैसला किया है।

Jinagxi प्रांत में रहने वाले दंपती के नाम का खुलासा रिपोर्ट में नहीं किया गया है। दंपती ने 14 दिसंबर को तलाक के लिए आवेदन किया था। कोर्ट ने उन्हें एक माह के लिए कूलिंग पीरियड में साथ रहनेको कहा। इसी दौरान पत्नी कोरोना की चपेट में आ गई। दोनों को साथ ही रहना था तो उसकी देखभाल के लिए कोई और नहीं था। पति ने इस दौरान पत्नी का पूरा ख्याल रखा। रिपोर्ट के मुताबिक एक वीडियो में वो पेपर नेपकिन और दूसरी चीजें लाता देखा जा रहा है। पत्नी उसका लगाव देखकर पिघलती दिख रही है।

अमेरिका ने चीन से आने वाले यात्रियों पर लगाई पाबंदियां

अमेरिका ने चीन से आने वाले सभी यात्रियों के लिए कोविड-19 संबंधी जांच अनिवार्य करने की घोषणा बुधवार को की है। अमेरिका में पांच जनवरी से चीन, हांगकांग और मकाउ से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 संबंधी जांच करानी अनिवार्य होगी। सीडीसी के मुताबिक विमान में सवार होने से पहले उन्हें संक्रमित न होने की रिपोर्ट दिखानी होगी। जांच दो वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लोगों के लिए अनिवार्य है। अमेरिका का मानना है कि चीन में संक्रमण के मामलों में वृद्धि के दौरान पारदर्शी सूचनाओं का अभाव है।

जापान ने भी चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना रिपोर्ट को अनिवार्य किया है। मलेशिया ने नए ट्रैकिंग और निगरानी उपायों की घोषणा की। भारत, दक्षिण कोरिया और ताइवान भी चीन से आने वाले लोगों के लिए जांच कराने पर जोर दे रहे हैं। ध्यान रहे कि चीन ने मंगलवार को घोषणा की थी कि पर्यटन के लिए पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया फिर शुरू की जाएगी। देश ने कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए 2020 से खुद को अलग-थलग कर रखा था।