चीन ने सोमवार को कहा कि वह भारत एवं पाकिस्तान के बीच वर्तमान स्थिति को सामान्य करने के लिए पहलगाम आतंकवादी हमले की तुरंत और निष्पक्ष जांच समेत सभी उपायों का स्वागत करता है। हालांकि, उसने पाकिस्तान की संप्रभुता और सुरक्षा हितों की रक्षा करने में उसका समर्थन किया। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि चीन मौजूदा स्थिति को शांत करने में मददगार सभी उपायों का स्वागत करता है और शीघ्र ही निष्पक्ष और न्यायसंगत जांच का समर्थन करता है।’’

गुओ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों का पड़ोसी होने के नाते चीन को उम्मीद है कि दोनों देश संयम बरतेंगे और एक ही दिशा में काम करेंगे, प्रासंगिक मतभेदों को बातचीत के माध्यम से उचित तरीके से सुलझाएंगे और क्षेत्र में शांति और स्थिरता को संयुक्त रूप से बनाये रखेंगे। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही दक्षिण एशिया के महत्वपूर्ण देश हैं और इन दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व क्षेत्र की शांति और विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

चीन ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की थी

इससे पहले चीन ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की थी। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने रविवार को चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी से बातचीत की एवं चीन का समर्थन मांगा। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के हवाले से खबर दी कि डार ने वांग को कश्मीर क्षेत्र में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़े तनाव के बारे में जानकारी दी।

पढ़ें- हमले के बाद कैसा है पहलगाम का हाल?

Pahalgam: चीन घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रहा

वांग ने इस बातचीत के दौरान कहा कि चीन इस घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद से मुकाबला करना पूरी दुनिया की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के प्रयासों के प्रति चीन के निरंतर समर्थन की पुष्टि की। वांग के हवाले से इस खबर में कहा गया, ‘‘एक मजबूत मित्र और सदाबहार रणनीतिक सहयोगी के रूप में चीन सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान की जायज चिंताओं को पूरी तरह समझता है और पाकिस्तान की संप्रभुता और सुरक्षा हितों की रक्षा करने में उसका समर्थन करता है।’’

वांग ने कहा, ‘‘चीन एक त्वरित और निष्पक्ष जांच की वकालत करता है और मानता है कि संघर्ष से भारत या पाकिस्तान के मौलिक हितों की पूर्ति नहीं होगी और न ही यह क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए लाभदायक है।’’ उन्होंने कहा कि चीन को उम्मीद है कि दोनों पक्ष संयम बरतेंगे और तनाव कम करने के लिए मिलकर काम करेंगे। पढ़ें- मोदी की Water Strike से बौखलाए पाकिस्तान के रेल मंत्री

(इनपुट-भाषा)