कैलिफोर्निया में 7-इलेवन स्टोर पर एक शख्स आया और दुकान लूटने लगा। दुकान के कर्मचारियों ने उसे मना करने की कोशिश की मगर वह नहीं माना। उसने अपनी जेब में हथियार भी रखा था। वह लगातार दुकान के रैक से सामान निकाल कर बास्केट में रखने लगा। अपनी आंखों के सामने डकैती होते देख सरदार जी से रहा नहीं गया उन्होंने आव देखा ना ताव झट से आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद छड़ी से उसकी पिटाई करने लगे। इसी दौरान दुकान में काम करने वाले एक अन्य कर्मचारी ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई लोग वीडियो देखने के बाद सरदार जी के हौसले को सलाम कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि हिम्मत हो तो सरदार जी जैसी। लुटेरे को सबक सिखाने के बाद दुकान के कर्मचारियों ने उसकी पुलिस में शिकायत नहीं की औऱ उसे छोड़ दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सरदार जी के सबक सिखाने के बाद वह लगातार बोल रहा है, “मुझे छोड़ दो, अब मैं ऐसी गलती नहीं करूंगा।”
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी दुकान के बिलिंग काउंटर के पास से सिगरेट, सिगार, तंबाकू आदि समान खाली बास्केट में भरने लगता है। जबकि दुकान का कर्मचारी उसे रुकने के लिए कहता है मगर आरोपी किसी की बात नहीं सुनता है। वीडियो बनाने वाले कर्मचारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसे जान दो। अब कुछ नहीं कर सकते। शायद उसका मतलब था कि उसके पास हथियार है औऱ वह हमला ना कर दे। कर्मचारी लुटेरे से रिक्वेस्ट कर रहे हैं लेकिन वह टस से मस नहीं होता और अपनी डकैती जारी रखता है।
गिड़गिराने लगा आरोपी
इसके बाद दुकान का एक कर्मचारी उसे पकड़कर जमीन पर गिरा देता है। इसके बाद सरदार जी फौरन डंडा लेकर आते हैं और आरोपी की पिटाई करने लगते हैं। वह दर्द से चिल्लाने लगाता है। वह गिड़गिड़ा कर कहता है कि अब वह कभी भी डैकैती नहीं करेगा। वह कहता है कि ठीक है अब मैं ऐसा नहीं करूंगा। वह कहता है मुझे छोड़ दो। इसके बाद सरदार जी उसे छोड़ देते हैं। वीडियो बनाने वाला कर्मचारी उससे पूछता है कि क्या वह डैकेती करेगा इस पर वह कहता है कि नहीं अब मैं ऐसा नहीं करूंगा।
रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारियों ने पुलिस को नहीं बुलाया और डैकैत को जाने दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कहा है कि वीडियो देखने के बाद शांति महसूस हुई। एक ट्विटर यूजर ने टिप्पणी कर कहा कि कड़ी मेहनत करने वाले लोगों को सलाम। दूसरे ने कहा, “मैं कोई हिंसक व्यक्ति नहीं हूं, लेकिन स्टोर लूटने वाले को सजा मिलते हुए दखने अच्छा लगा”। वहीं तीसरे ने यूजर ने कहा “यह नुकसान की रोकथाम का गोल्ड स्टैंडर्ड है।”