अफ्रीकी देश सेनेगल (Senegal) में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां दो बसों में टक्कर हो गई, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई और 87 लोग घायल हो गए। यह घटना सेंट्रल सेनेगल के कैफरीन स्थित गनीवी गांव में हुआ है। रविवार को तड़के सुबह 3.15 बजे घटना हुई। देश की राष्ट्रपति मैकी सॉल (President Macky Sall) ने कहा कि इस घटना में मारे गए 40 लोगों के लिए तीन दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।
President Macky Sall ने तीन दिन के राष्ट्रीय की घोषणा की
राष्ट्रपति मैकी सॉल ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, “मैं गनीबी में आज हुए दुखद सड़क हादसे से बहुत दुखी हूं, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। राष्ट्रपति ने सोमवार से तीन दिनों के शोक की घोषणा की और कहा कि वह सड़क सुरक्षा उपायों पर चर्चा करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी परिषद का आयोजन करेंगी।
सरकारी वकील शेख डिएंग (Public prosecutor Cheikh Dieng) ने कहा कि दुर्घटना राष्ट्रीय सड़क संख्या 1 (National Road No. 1) पर हुई जब एक सार्वजनिक बस का टायर पंक्चर हो गया और विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बस से टकराकर सड़क पर पलट गई। उन्होंने कहा कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है।
सोशल मीडिया (Social media) पर दुर्घटना की तस्वीरें दिखाती हैं कि क्षतिग्रस्त बसें एक-दूसरे से टकराईं और सड़क के किनारे मलबे का ढेर लग गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि खराब सड़कों, खराब कारों और ड्राइवरों द्वारा नियमों का पालन नहीं करने के कारण पश्चिम अफ्रीकी देश सेनेगल में नियमित रूप से दुर्घटनाएं होती हैं।
गुजरात में हुआ था बस हादसा
बता दें कि करीब 15 दिन पहले गुजरात के नवसारी (Navsari) में एक बस हादसा हो गया था, जिसमे 9 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। इस हादसे में 32 लोग घायल हुए थे। दरअसल ये हादसा एसयूवी और बस की टक्कर के कारण हुआ था।