फिलीपींस में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रही एक नौका में रविवार को आग लग गई। नौका पर 120 लोग सवार हैं। एक तट रक्षक पोत को नौका पर सवार लोगों को बचाने और आग बुझाने की कोशिश के लिए भेजा गया है। फिलहाल ये पता नहीं लग सका है कि कितने लोगों बचाया जा सका है या फिर कितने लोग हादसे की चपेट में आए हैं।
एक खबर के मुताबिक एम/वी एस्पेरांजा स्टार में सुबह उस समय आग लग गई जब वह सिकिजोर प्रांत से मध्य फिलीपींस के बोहोल प्रांत जा रहा था। तट रक्षकों द्वारा जारी की गई तस्वीरों और वीडियो में नौका के एक छोर पर दो डेक से आग की लपटें और काला धुआं निकलता दिख रहा है। तट रक्षकों ने एक अन्य जहाज से आग बुझाने की कोशिश के लिए पानी का इस्तेमाल किया। मछली पकड़ने वाली एक नाव और एक अन्य जहाज पास में देखा जा सकता था। तट रक्षक द्वारा जारी की गई तस्वीरों और वीडियो में 65 यात्रियों और चालक दल के 55 सदस्यों में से कोई भी जलती हुई नौका पर नहीं देखा जा सका। सरकार का कहना है कि हादसा काफी भयावह है। हर संभव कोशिश की जा रही है जिससे लोगों को बचाया जा सके।
गौरतलब है कि मार्च में फिलीपींस में एक बड़ा हादसा हुआ था। एक यात्री नाव में आग लगने से 31 लोगों की मौत हो गई थी। MV लेडी मेरी नाम की फेरी में 250 लोग सवार थे। जान बचाने के लिए लोग समुद्र में कूद गए। 200 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। यह हादसा बासिलन आईलैंड पर हुआ था। नेवी, कोस्टगार्ड, मछुआरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। हादसा काबू हुआ तो 18 यात्रियों की बॉडी नाव के पैसेंजर केबिन से मिली थी।
उस हादसे में आग लगने के बाद नाव को जल्द से जल्द किनारे पर लाया गया। इसके चलते कई लोगों की जान बच पाई। ये नाव जम्बोआंगा से जोलो जा रही थी। बासिलान के करीब पहुंचने पर रात 12 बजे इसमें आग लग गई। इसमें 450 पैसेंजर बैठ सकते थे।