वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई मुलाकात से दुनिया के दो लोकतांत्रिक देशों और उनके नेताओं के बीच ‘‘मजबूत रिश्तों की गहराई’’ झलकती है।
मोदी कल अपना पांच दिवसीय अमेरिका दौरा संपन्न कर अपने देश लौट गए। उन्होंने ‘‘अमेरिका को धन्यवाद’’ कहा तथा अपने दौरे को ‘‘सफल और संतोषप्रद’’ बताया।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘इससे अमेरिका और भारत के बीच मजबूत संबंधों की यह गहराई झलकती है और यह भी कि दोनों नेता एक साथ आने और विभिन्न विषयों पर चर्चा करने में सक्षम हैं।’’
उन्होंने कहा कि इन विषयों में से प्रत्येक दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण सहयोग को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि ओबामा निश्चित तौर पर उपलब्ध अवसरों को महत्व देते हैं।
अर्नेस्ट ने कहा, ‘‘यह पहला अवसर था कि जब दोनों हस्तियों ने सीधे तौर पर एक दूसरे से बातचीत की।’’