बांग्लादेश ने सोमवार (9 मई) को पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब किया है। बांग्लादेश ने 1971 के युद्ध अपराधों के संबंध में जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख मोतिउर रहमान निजामी को मौत की सजा की पुष्टि के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर इस्लामाबाद की प्रतिक्रिया पर विरोध जताया। बांग्लादेश विदेश मंत्रालय में द्विपक्षीय संबंधों के सचिव मिजानुर रहमान ने कहा, ‘पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान पूर्णतया अस्वीकार्य है।’

बैठक के दौरान रहमान ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त शुजा आलम को एक लिखित संदेश भी दिया। बैठक से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि करीब 15 मिनट की इस मुलाकात के दौरान ढाका ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के बयान पर अपनी अप्रसन्नता जताई। उन्होंने बताया कि आलम ने रहमान से कहा कि वह उनका विरोध इस्लामाबाद तक पहुंचा देंगे।