पाकिस्तान को अमेरिका से हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें मिल सकती हैं। पाकिस्तान को अमेरिका से AIM-120 मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें AMRAAM मिलने की संभावना है। वहीं, दूसरी ओर बांग्लादेश चीन से फाइटर जेट खरीद सकता है। बांग्लादेश 2.2 अरब अमेरिकी डॉलर की अनुमानित लागत से 20 चीनी निर्मित J-10CE लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है।
मंगलवार को पाकिस्तानी मीडिया में आई एक खबर के अनुसार, पाकिस्तान को अमेरिका से मिसाइल मिलने की संभावना है। पाकिस्तानी समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ में प्रकाशित एक खबर के अनुसार अमेरिका के युद्ध मंत्रालय (DOW) की ओर से हाल ही में अधिसूचित एक हथियार अनुबंध में एआईएम-120 एएमआरएएएम के खरीदारों में पाकिस्तान का भी नाम शामिल है।
इन देशों को मिल सकती हैं अमेरिका से मिसाइलें
अधिसूचना में कहा गया है ‘‘ इस अनुबंध में ब्रिटेन, पोलैंड, पाकिस्तान, जर्मनी, फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया, रोमानिया, कतर, ओमान, कोरिया, यूनान, स्विट्जरलैंड, पुर्तगाल, सिंगापुर, नीदरलैंड, चेक गणराज्य, जापान, स्लोवाकिया, डेनमार्क, कनाडा, बेल्जियम, बहरीन, सऊदी अरब, इटली, नॉर्वे, स्पेन, कुवैत, फिनलैंड, स्वीडन, ताइवान, लिथुआनिया, इजराइल, बुल्गारिया, हंगरी और तुर्की को विदेशी सैन्य बिक्री शामिल है।’’ हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तान को कितनी नयी एएमआरएएएम मिसाइलें दी जाएंगी लेकिन इस खबर के सामने आने से पाकिस्तानी वायुसेना के F-16 बेड़े के उन्नत होने की चर्चा हो रही है।
पढ़ें- अमेरिका की मनमानी नहीं चलेगी, भारत ने दिया तालिबान का साथ
चीन से फाइटर जेट खरीद सकता है बांग्लादेश
वहीं, मंगलवार को एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश 2.2 अरब अमेरिकी डॉलर की अनुमानित लागत से 20 चीन निर्मित J-10CE लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। द बिज़नेस स्टैंडर्ड अखबार ने सरकारी दस्तावेजों का हवाला देते हुए बताया कि इस सौदे में प्रशिक्षण, रखरखाव और अन्य संबंधित खर्च भी शामिल होंगे। खबर के मुताबिक, बांग्लादेश को ये लड़ाकू विमान 2026 और 2027 के दौरान बांग्लादेशी वायु सेना के आधुनिकीकरण और राष्ट्रीय वायु रक्षा को मज़बूत करने के लिए मिलेंगे।
इस सौदे पर हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन अखबार ने कहा है कि उसने खरीद से जुड़े आधिकारिक दस्तावेजों की समीक्षा की है, जिनसे यह भी पता चलता है कि जेट विमानों के लिए भुगतान 2036 तक किया जाएगा। जब पत्रकारों ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी मांगी तो बांग्लादेश के वित्त सलाहकार सालेहुद्दीन अहमद ने कहा, “मैं इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। सिर्फ़ इसलिए कि मुझे कुछ पता है, क्या इसका मतलब यह है कि मुझे सब कुछ बताना होगा?”