बांग्लादेश के प्रसिद्ध गायक प्रलोय चाकी का रविवार रात को निधन हो गया। प्रलोय चाकी बीते कई दिनों से जेल में थे। हिंदू समुदाय से संबंध रखने वाले चाकी के परिवार का आरोप है कि जेल में रहते हुए उन्हें ठीक ढंग से इलाज नहीं दिया गया।

पाबना जिला जेल के अधीक्षक उमर फारूक ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, “प्रलोय चाकी डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हृदय संबंधी गंभीर समस्याओं से पीड़ित थे। इसी वजह से जेल के डॉक्टरों ने उन्हें पहले पाबना सदर अस्पताल भेजा और वहां से शुक्रवार रात को उन्हें राजशाही मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।”

बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, 24 घंटे में दो लोगों को उतारा मौत के घाट

जेल प्रशासन ने किया बयान को खारिज

जेल अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों के बयान को खारिज कर दिया है। जेल अधीक्षक उमर फारूक ने कहा है कि चाकी की सेहत बिगड़ते ही इलाज शुरू कर दिया गया था और इसमें किसी भी तरह की देरी नहीं हुई। उमर फारुक ने कहा कि चाकी को उनके मेडिकल रिकॉर्ड के आधार पर दवा दी गई थी।

मृतक के बेटे और संगीत निर्देशक सानी चाकी ने कहा कि उनके पिता को स्वास्थ्य समस्याएं होने के बाद भी जेल में उनका सही इलाज नहीं किया गया। सोनी चाकी ने कहा कि उनके पिता को किसी भी मामले में नामजद न होने के बावजूद गिरफ्तार कर लिया गया था।

अवामी लीग के सांस्कृतिक सचिव थे चाकी

चाकी बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग से जुड़े हुए थे। चाकी अवामी लीग के जिला स्तरीय सांस्कृतिक सचिव थे। उन्हें 16 दिसंबर, 2025 को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया था। बांग्लादेश में अवामी लीग को प्रतिबंधित कर दिया गया है और इस वजह से यह पार्टी आम चुनावों में हिस्सा नहीं ले पा रही है।

चाकी की मौत के बाद अवामी लीग ने नाराजगी जाहिर की है। अवामी लीग के समर्थकों का कहना है कि चाकी जनता के बीच लोकप्रिय थे।

दीपू दास की लिंचिंग करने वाली भीड़ का नेतृत्व करने वाला गिरफ्तार, मस्जिद में इमाम है आरोपी