बांग्लादेश में बुधवार को अंतरिम सरकार के गठन की उम्मीद जताई जा रही है। बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया है। अब उम्मीदें जताई जा रही हैं कि भारत के पड़ोसी देश में कुछ स्थिरता आएगी। बांग्लादेश से पिछले कुछ दिनों से हिंदुओं पर हमलों की खबरें आ रही थीं। शेख हसीना सरकार के इस्तीफे के बाद ये और भी ज्यादा बढ़ गईं। वहां दो हिंदू नेताओं की हत्या की जा चुकी है।
बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार भी चिंतित है। इस बीच बांग्लादेश के हिंदू संगठन बांग्लादेश जातिओ हिंदू मोहजोत के सेक्रेटरी जनरल डॉ.गोबिंद चंद्र प्रमाणिक की तरफ से बड़ा बयान दिया गया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि इंडियन रिपब्लिक अफवाहें और झूठी कहानियां बना रहा है। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय सुरक्षित है।
उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि सोमवार दोपहर जब शेख हसीना ने देश छोड़ा तो हिंदू समुदाय के लोगों को लगा कि उनपर हमले होंगे, उनकी संपत्ति लूट ली जाएगी, उनके घर तोड़ और जला दिए जाएंगे लेकिन बीएनपी और जमात नेताओं ने लोकल नेताओं को हिंदुओं की संपत्ति और मंदिरों की सुरक्षा के निर्देश दिए।
‘अहंकारी नेताओं पर हुए हमले’
डॉ.गोबिंद चंद्र प्रमाणिक ने आगे कहा कि इसके बाद हमने पाया कि सोमवार से ही वे हमारी सुरक्षा कर रहे हैं और हमारे साथ कोई भी गलत वाक्या नहीं हुआ लेकिन आवामी लीग के कुछ हिंदू नेता, जो अपनी सरकार के दौरान अंहकार में थे औऱ ऐसे ही कुछ मुस्लिम नेताओं पर भी हमले हुए और कुछ अवसरवादियों ने एक-दो जगहों पर छोटे-मोटे हमले किए।
उन्होंने कहा कि हमने देखा कि इंडियन रिपब्लिक अफवाहें फैला रहा है औऱ फर्जी कहानियां बना रहे हैं। एक इंडियन पत्रकार ने मुझे फोन किया था तो मैंने कहा कि अगर आपको वाकई इतनी चिंता है तो शेख हसीना आपके देश में है, बेहतर होगा आप नरेंद्र मोदी की जगह शेख हसीना को को अपने देश की प्रधानमंत्री बना दो। वो भारत के साथ-साथ आपकी सेवेन सिस्टर्स को भी बचा पाएगी।