बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत के बाद से शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। हिंसक लोगों ने सरकार की नाक में दम कर रखा है। बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में एक और हिंदू की हत्या कर दी गई है, यहां बृजेंद्र बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
बृजेंद्र बिस्वास बांग्लादेश के ग्रामीण अर्धसैनिक बल के सदस्य थे। इसी जिले में कुछ दिनों पहले दीपू चंद्र दास नाम के हिंदू युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था और फिर उसे पेड़ से बांधकर जिंदा जला दिया था।
अंसार सदस्य थे बृजेंद्र
बांग्लादेश मीडिया की मानें तो बृजेंद्र भालुका उपजिला के मेहराबारी क्षेत्र में सुल्ताना स्वेटर्स लिमिटेड फैक्ट्री में काम करता था। वह यहां फैक्ट्री की सुरक्षा के लिए 20 अंसार सदस्यों (गार्ड) में एक था। सोमवार शाम को करीब 06.30 बजे बृजेंद्र अपने साथी नोमान मियां के साथ बैठे थे, इसके बाद नोमान ने अपनी बंदूक से बृजेंद्र पर गोली चला दी।
‘ बिना विवाद मारी गोली’
गोली सीधा बृजेंद्र की बाईं जांघ पर लगी, काफी देर बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लबीब ग्रुप के प्रभारी अंसार सदस्य एपीसी मोहम्मद अजहर ने कहा कि घटना के वक्त दोनों के बीच कोई विवाद नहीं हुआ था।
आगे कहा, दोनों कमरे में बैठे हुए थे, तभी अचानक से नोमान ने अपने शॉटगन बृजेंद्र की ओर तानी और चिल्लाकर कहा कि गोली मार दूंगा। इसके बाद उसने गोली चला दी और फिर घटनास्थल से भाग निकला। हालांकि पुलिस ने आरोपी नोमान को गिरफ्तार कर लिया है।
दो हफ्ते में हुई हत्याएं
24 दिसंबर की रात 11 बजे एक हिंदू युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। घटना राजबाड़ी जिले के होसेनडांगा गांव में हुई थी। पुलिस ने मृतक की पहचान 29 वर्षीय अमृत मंडल उर्फ सम्राट के रूप में की थी। पुलिस ने कहा था कि अमृत पर पांगशा पुलिस थाने में दो मामले दर्ज हैं। भीड़ ने उसे जबरन वसूली के आरोप में मार डाला।
इसके अलावा, 18 दिसंबर को ढाका के पास हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ ने हत्या कर दी थी और फिर उसे नग्न कर जला दिया था। भीड़ ने दीपू पर ईशनिंदा का आरोप लगाया था, हालांकि पुलिस ने इन आरोपों से इनकार कर दिया था।
यह भी पढ़ें: Bangladesh की पहली महिला प्रधानमंत्री Khaleda Zia का निधन, इतनी बीमारियों से जूझ रही थी
