Australia Social Media Ban: ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने पर बैन लगाने वाला कानून लाने की योजना की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार इस महीने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने वाला कानून पेश करेगी।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सोशल मीडिया से हमारे बच्चों को काफी नुकसान हो रहा है। इतना ही नहीं अब इसे रोकने का टाइम भी आ गया है। साथ ही उनकी सरकार के मंत्री ने यह भी बता दिया कि कौन-कौन से प्लेटफॉर्म बैन किए जाएंगे।
पीएम एंथनी अल्बानीज ने क्या कहा
पीएम एंथनी अल्बनीज ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, ‘यह माताओं और पिताओं के लिए है। वे, मेरी तरह हमारे बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में बहुत चिंतित हैं। मैं चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलियाई परिवार यह जानें कि सरकार उनके साथ है।’ इस पर कानून बनाने के लिए इस साल संसद में अध्यादेश लाया जाएगा और कानून के पास होने के 12 महीने बाद इस ऐज लिमिट को लागू कर दिया जाएगा। साथ ही इस कानून की की निगरानी ऑस्ट्रेलिया के ई-सेफ्टी कमिश्नर द्वारा की जाएगी।
PM Modi in US: भारत के 297 एंटीक आइटम्स को वापस करेगा अमेरिका, तस्करी के जरिए गए थे विदेश
आस्ट्रेलिया के संचार मंत्री ने इस विषय पर विस्तार से बताया है। उन्होंने कहा कि इस कानून के आने के बाद में मेटा के इंस्टाग्राम और फेसबुक के साथ बाइटडांस का टिकटॉक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का नाम भी शामिल है। इसके अलावा इसमें यूट्यूब का नाम भी शामिल हो सकता है। हालांकि, अभी तक इन सोशल मीडिया कंपनियों की तरफ से कोई भी ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है।
पहले से दुनिया के कई देशों में ऐसा कानून
सोशल मीडिया के नकारात्मक असर से बचाने के लिए दुनिया के कई देशों में कई तरह के कानून और नियम हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का यह फैसला सबसे ज्यादा मुश्किल भरा है। सुपरपावर अमेरिका के पास भी इस तरह का एक नियम मौजूद है। अमेरिका में कंपनियों को 13 साल से कम उम्र के बच्चों के डेटा तक पहुंच के लिए माता-पिता की इजाजत लेने बहुत जरूरी है।