भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ व्यापार समझौता दोनों देशों के लिए अहम माना जा रहा है। बता दें कि इस समझौते की खुशी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने अनोखे अंदाज में जाहिर की। दरअसल शनिवार को स्कॉट मॉरिसन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘पसंदीदा व्यंजन’ चावल और दाल के मिश्रण से बनी खिचड़ी तैयार की। उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की।

मॉरिसन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दो तस्वीरें पोस्ट की। जिसके साथ उन्होंने लिखा, “भारत के साथ हमारे नए व्यापार समझौते की खुशी में मैंने आज रात खिचड़ी बनाई है। यह मेरे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोकि गुजरात से हैं, उनके पसंदीदा व्यंजनों में हैं। बता दें कि मॉरिसन ने यह तस्वीरें फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों जगह पोस्ट की है।

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब मॉरिसन ने अपनी पाक कला से सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचा है। इससे पहले मई 2020 में, मॉरिसन ने “स्कोमोसास”(समोसे के जैसा) से भरी एक ट्रे पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी। इसको लेकर उन्होंने मंशा जताई थी कि इसे वो पीएम मोदी के साथ साझा करना करेंगे।

इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्कॉट द्वारा तैयार किए गए भारतीय का लोकप्रिय स्नैक्स “स्वादिष्ट” था।

बता दें कि बीते 2 अप्रैल को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता हुआ। पीएम मोदी ने इसको लेकर कहा था कि आने वाले 5 सालों में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार 27 बिलियन डॉलर से 45-50 बिलियन डॉलर तक ले जाएंगे। इससे भारत में दस लाख से अधिक नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।

इस समझौते के तहत ऑस्ट्रेलिया, भारत से मूल्य के हिसाब से 96.4 फीसदी आयात को ड्यूटी फ्री करेगा। जिसमें फर्नीचर स्पोर्ट्स गुड्स, टेक्सटाइल्स, कृषि, फुटवियर, ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स और मशीनरी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री ने इस समझौते को मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि यह भारत के साथ संबंधों को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार का सबसे बड़ा निवेश है।