लीबिया तट पर एक नौका डूबने से कम से कम 400 प्रवासी लोगों की मौत हो गई है। ये लोग लीबिया से यूरोप पहुंचने का प्रयास कर रहे थे।

डेली मेल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में सुरक्षित बचे लोगों ने मंगलवार को बताया कि लीबिया तट से सोमवार को रवाना होने के करीब 24 घंटे के बाद यह नौका डूब गई। इस नौका में सवार लोग लीबिया से इटली पहुंचने का प्रयास कर रहे थे। इस नौका में करीब 550 लोग सवार थे।

‘सेव द चिल्ड्रन’ संस्था ने बताया कि 150 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें दक्षिणी इटली के बंदरगाह पर लाया गया है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अफ्रीका से भूमध्यसागर से होकर जाने वाले 500 प्रवासी लोगों की मौत हो चुकी है।

For Updates Check Hindi News; follow us on Facebook and Twitter