अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक दुखद घटना में मां ने अपने एक साल के बच्चे का मारने के बाद खुद आत्महत्या कर ली। मामले की छानबीन कर रही पेन्सिलवेनिया पुलिस के मुताबिक महिला ने पहले अपने एक साल के बच्चे को गला घोंटकर मार दिया और उसके बाद खुद को गोली मार लिया। क्रिसमस के एक दिन बाद इस घटना को अंजाम देते हुए मां ने अपनी और अपने एक साल के बच्चे की जान लेने से पहले एक लंबा सुसाइड नोट फेसबुक पर पोस्ट किया। यार्क डिस्पैच की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने 40 वर्षीय शेरी शेरमेयेर को बिस्तर पर मृत पाया। उन्होंने खुद ही अपने सिर में गोली मार ली थी और इससे पहले बेटे जॉन की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

आत्महत्या करने और बेटे की हत्या करने से पहले शेरमेयेर ने फेसबुक पर लिखा, “मैं अंदर ही अंदर, धीरे-धीरे मर रही हूं। मैं सोचती हूं कि सिर्फ एक चीज जो जीने के लिए है, वह मेरी बाहों में सोया मेरा छोटा बच्चा जॉन है, जिसकी वजह से मैंने अभी खुद का सिर नहीं उड़ा दिया है।” इस डरावनी फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा, “इन सबके बावजूद अब मैं सिर्फ इस दुनिया को छोड़ने के बारे में सोच रही हूं। मैं अपने मुंह में बंदूक रख रही हूं और अब इस दुनिया को छोड़ कर जा रही हूं। अब यह होने जा रहा है।”

शेरमेयेर के पोस्ट से उनका बच्चे के प्रति प्यार और सिंगल मदर के रूप में उनकी चुनौतियां भी जाहिर होती हैं। अपने पति को संबोधित करते हुए शेरमेयेर ने पोस्ट में लिखा, “तुम अपने बेटे को फिर से कभी नहीं देखोगे। तुम बेटे के लायक हो ही नहीं। तुम्हारा वंश आगे क्यों बढ़ना चाहिए? तुम एक खराब आदमी हो।” मामले की छानबीन कर रहे यॉर्क काउंटी के जांच अधिकारी ने अपने बयान में कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस ने ग्लेन रॉक से जब शेरमेयर की लाश को अपने कब्जे में लिया उससे दो घंटे पहले ही उसने फेसबुक पर सुसाइड नोट पब्लिश की थी।’ पुलिस ने शव के पोस्टमॉर्टम के बाद शेरमयर की मौत को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला माना है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पढें महिला ने फेसबुक पर अपने सुसाइड नोट में क्या लिखा