अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मुक़ाबला रोचक होता जा रहा है। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और भारतीय मूल की कमला हैरिस को पहले के मुकाबले अब मतदाताओं का ज्यादा समर्थन मिलता दिख रहा है। हाल ही में हुए एक सर्वे में सामने आया कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को रिपब्लिकन कैंडीडेट डोनाल्ड ट्रंप के मुक़ाबले ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं।
‘एसोसिएटेड प्रेस-एनओआरसी सेंटर फॉर पब्लिक अफेयर्स रिसर्च’ के एक नए सर्वे के अनुसार, जब कमला हैरिस जुलाई 2024 में राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ में शामिल हुई थीं तब के मुकाबले अब उन्हें मतदाताओं का ज्यादा समर्थन मिलता दिख रहा है। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस को अब नकारात्मक की बजाय सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं जबकि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रेटिंग इस सर्वे में स्थिर रही।
सर्वे के अनुसार, लगभग आधे मतदाता हैरिस के बारे में कुछ हद तक या बहुत सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं जबकि 44 प्रतिशत मतदाता ऐसे हैं जो उनके बारे में कुछ हद तक या बहुत नकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं। वहीं, लगभग 10 में से 6 मतदाता ट्रंप के खिलाफ विचार रखते हैं जबकि 10 में से लगभग 4 मतदाता उनके समर्थन में विचार रखते हैं।
कमला हैरिस को मतदाताओं का ज्यादा समर्थन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा जुलाई में राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ से अपना नाम वापस लेने और कमला हैरिस को समर्थन देने के बाद से अब लोग उपराष्ट्रपति का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं।
यह सर्वे रविवार को फ्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश की घटना से पहले किया गया है। फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में रविवार को उस समय अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश की गई जब वह अपने गोल्फ क्लब में खेल रहे थे।
ट्रंप की रेटिंग में ज्यादा बदलाव नहीं
एक अपराध में दोषी साबित होने, पेन्सिलवेनिया में जानलेवा हमले के प्रयास और राष्ट्रपति पद के चुनाव में एक नया प्रतिद्वंद्वी होने के बावजूद ट्रंप की रेटिंग में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। अलंकी, डोनाल्ड ट्रंप पहले भी इसी तरह कम रेटिंग मिलने के बावजूद जीत चुके हैं। उन्होंने 2016 का चुनाव अलोकप्रिय होने के बावजूद जीता था और 2020 में भी ऐसी ही परिस्थितियों में जीतने के करीब पहुंच गए थे।
(इनपुट- एपी)