अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) गुरुवार (1 जून) को यूएस एयरफोर्स एकेडमी समारोह में शिरकत के दौरान मंच पर गिर गए। उनके कदम लड़खड़ा गए और 80 साल के बाइडेन गिर पड़े। वायु सेना के एक अधिकारी के साथ-साथ उनके यूएस सीक्रेट सर्विस डिटेल के दो सदस्यों ने उनकी मदद की।
स्टेज पर गिर पड़े जो बाइडेन
बाइडेन कोलोराडो में मंच के सामने सलामी और हैंडशेक के साथ स्नातकों का अभिवादन कर रहे थे और गिरने के बाद वापस अपनी सीट की ओर जॉगिंग करने लगे। वाकया कोलोराडो में अमेरिकी वायुसेना की ग्रैजुएशन सेरेमनी के दौरान हुआ। बाइडेन आखिरी डिग्री देने के बाद अपनी सीट की तरफ जा रहे थे कि उनका पैर एक सैंडबैग पर पड़ गया। वह लड़खड़ाए और मुंह के बल गिर पड़े। वहां मौजूद जवानों ने अमेरिकी राष्ट्रपति को संभाला। हालांकि, जो बाइडेन को कोई चोट नहीं लगी।
सैंडबैग से ठोकर लगने से गिरे अमेरिकी राष्ट्रपति
जो बाइडेन ने गिरने के तुरंत बाद किसी सामान की तरफ इशारा किया, जिसके वजह से वो गिर गए थे। स्टेज पर एक छोटे काले रंग का सैंडबैग रखा हुआ था, शायद जिससे ठोकर खा कर राष्ट्रपति बाइडेन गिर गए थे।
गुरुवार शाम व्हाइट हाउस में वापस आने पर राष्ट्रपति ने आवास में टहलने के दौरान मुस्कराते हुए संवाददाताओं से कहा, “मैं सैंडबैग की वजह से गिर गया था।” ग्रेजुएशन सेरेमनी में बाइडेन और अन्य वक्ताओं द्वारा उपयोग किए जाने वाले टेलीप्रॉम्प्टर को सपोर्ट करने के लिए दो छोटे काले सैंडबैग मंच पर रखे थे।
व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा कि राष्ट्रपति ठीक हैं
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बाइडेन को गिरते और उसके बाद बिना किसी मदद के चलते देखा जा सकता है। वह मुस्कुराते हैं और अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ जाते है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ठीक हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के निजी चिकित्सक डॉ. केविन ओकोनोर ने फरवरी में उनकी जांच के बाद कहा था कि बाइडेन 80 साल के स्वस्थ और फुर्तीले व्यक्ति हैं, जो राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारियों को कुशलता से निभाने के लिए एकदम ठीक हैं।
कई बार सार्वजनिक जगहों पर गिर चुके हैं अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन
इससे पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन सार्वजनिक जगहों पर गिर चुके हैं। फरवरी 2022 में पोलैंड की राजधानी वारसॉ में एयर फोर्स वन पर सवार होने के दौरान वह सीढ़ियां चढ़ते समय लड़खड़ाकर गिर गए थे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। नवंबर 2020 में बाइडेन के दाहिने पैर में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था। राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी उनकी उम्र और सेहत को लेकर लगातार सवाल उठाते रहे हैं कि क्या बाइडेन देश के शीर्ष पद पर आसीन होने के लिए स्वस्थ हैं।
जो बाइडेन अमेरिका में राष्ट्रपति पद संभालने वाले सबसे बुजुर्ग नेता हैं। 80 साल के डेमोक्रेट नेता ने 20 जनवरी 2021 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। उन्होंने रिपब्लिक के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हराकर अमेरिका की सत्ता हासिल की थी। बाइडेन कह चुके हैं कि वह 2024 के चुनाव में भी किस्मत आजमाना चाहते हैं।